Trading में Scalping क्या होता है और कैसे करें?

Sharing Is Caring

आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्काल्पिंग के बारे में बताएंगे कि कैसे आप ट्रेडिंग में स्काल्पिंग कर सकते हैं और साथ ही सबसे पहले आपको हम यह जानकारी देंगे की ट्रेडिंग में स्काल्पिंग आखिर होती क्या है आपने सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो में देखा होगा की बहुत सारे लोग ट्रेडिंग में स्काल्पिंग करते हैं और वहां से अच्छा खासा रिटर्न बनाते हैं

तो चलिए जानते हैं कि ट्रेडिंग में स्काल्पिंग क्या होती है औरआपको स्काल्पिंग सीखने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ने वाली है और आप भी स्काल्पिंग कैसे कर सकते हैंसारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है 

स्काल्पिंग क्या है?  | What Is Scalping In Trading? 

स्काल्पिंग ट्रेडिंग का एक बहुत अच्छा कांसेप्ट है उन लोगों के लिए जिनको ट्रेडिंग का बहुत ज्यादा अनुभव हो चुका है स्काल्पिंग में एक ट्रेंड बहुत ही छोटे टाइम फ्रेम में और वह टाइम फ्रेम 1 मिनट से लेकर 5 मिनट तक हो सकता है या इससे भी ज्यादाइस टाइम फ्रेम के दौरान एक ट्रेड का सेटअप करता है ट्रेड लेता है और ट्रेड क्लोज करके अपनी स्क्रीन ऑफ कर देता है 

यथार्थ हम कह सकते हैं एक छोटे टाइम फ्रेम में लिया गया ट्रेड स्काल्पिंग के अंदर आता हैअब बहुत सारे लोग होते हैं जो दिन में बहुत सारे Scalping के माध्यम से ट्रेड ले लेते हैंउन्हें अगर 1 मिनट कैंडल के दौरान कोई ट्रेड दिखता है तो वह फटाक से ट्रेड लेते हैं और तुरंत अपना मुनाफा निकाल कर ट्रेड से एग्जिट हो जाते हैं 

तो आशा करता हूं आप सभी को समझ में आ गया होगा कि इस स्काल्पिंग का कॉन्सेप्ट क्या है औरअब जानते हैं कि आप भी स्काल्पिंग कैसे कर सकते हो 

ट्रेडिंग में स्काल्पिंग कैसे करें?

स्काल्पिंग कोई बच्चों का कॉन्सेप्ट नहीं हैकि आपने आज कुछ वीडियो देखी और आप सोच रहे हैं कि कल से आप स्कैल्प ट्रेड लेकर अच्छा खासा रिटर्न बना सकते हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यहां पर आपको जितना ज्यादा अनुभव होगा उतना ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि इस कैंपिंग ट्रेडिंग में आपको बहुत ही जल्दी डिसीजन लेना रहता हैक्योंकि यह 1 मिनट 2 मिनट 5 मिनट की कैंडल पर होता है

तो इसमें आपको तुरंत के तुरंत अपना निर्णय लेना होता है और अपना स्टॉप लॉस टारगेट सब कुछ सेट करना रहता हैजैसे ही आपको आपका टारगेट मिलता है आप तुरंत चुपचाप ट्रेड से एग्जिट लेते हैं औरस्क्रीन ऑफ कर देते हैं 

अब अगर हम बात करें कि आपको कैसे स्काल्पिंग करनी है तो उसके लिए कुछ जरूरीचीज हैं वह मैं आपको बताना चाहूंगा

  • सबसे पहले आपको शेयर मार्केट के बेसिक कॉन्सेप्ट को समझनाहोगा 
  • उसके बाद आपको टेक्निकल एनालिसिस पर बहुत अच्छे से फोकस करना होगा 
  • इसके बाद आपको बड़े फ्रेम में ट्रेड लेने होंगेऔर अपना अनुभव इकट्ठा करना होगा
  • बड़े फ्रेम में ट्रेड लेने से आपका जो डर है वह कहीं ना कहीं जाएगा फिर आप पेपर ट्रेडिंग के जरिए स्काल्पिंग में ट्रेडिंग ले सकते हैं 
  • और जब आपको अपने ऊपर पूरा भरोसा आ जाए तब आप अपनी रियल मनी से स्काल्पिंग में ट्रेड कर सकते हैं  

याद रहे स्काल्पिंग एक बहुत ही ज्यादा रिस्की गेम है इसमें आपको बहुत सी चीज ध्यान रखती रहती है जो कि समय के अनुसार आपको धीरे-धीरे पता लगेगी 

आशा करता हूं आप सभी को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके संपूर्ण जानकारी हो गई होगी स्पेल स्काल्पिंग के बारे में 

Sharing Is Caring
Roshan Porwal
Roshan Porwal

I Am Finance Content Writer Who Loves Trading and Share Information Related To Swing Trades and Indian Stocks News

Articles: 157

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *