Alert!! SBI ने ग्राहकों को दो दिन के लिए किया अलर्ट, जानिए क्या रहा कारण
SBI Bank Latest News: SBI के Customers के लिए Important सूचना है. देश के सबसे बड़े बैंक RBI ने ग्राहकों को दो दिन के लिए अलर्ट किया है. दरअसल, विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने 28-29 मार्च को दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है. ऐसे में RBI को ये डर है कि इससे बैंक की सेवाओं पर असर पड़ सकता है.
RBI ने State Bank Of India ने शेयर बाजार को इसके लिए सूचित भी किया है. SBI ने अपनी सूचना में कहा, ‘बैंक ने हड़ताल के दिनों में अपनी शाखाओं और कार्यालयों में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए जरूरी व्यवस्था की है, लेकिन यह आशंका है कि हड़ताल से बैंक में कामकाज कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है.’ ऐसे में ग्राहकों को भी पहले से अलर्ट कर दिया गया है.
अगर आपको भी कोई जरूरी काम करना है या RBI के Branch जाना है तो 28-29 तारीख को Ignore करें या फिर पहले Branch से जानकारी पता करे .
क्या है हड़ताल की वजह
विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल का आह्वान सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में किया है.
- आज अडानी के शेयर में इतनी ज्यादा गिरावट क्यों आ रही है जानिए कारण?
- Arkade Developers IPO Allotment Status Link Live
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अनुसार भारतीय बैंक संघ (IBA) ने उसे सूचित किया है कि ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (AIBEA), बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) ने नोटिस जारी कर देशव्यापी हड़ताल पर जाने की जानकारी दी है.
इससे पहले भी विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल कर चुके हैं
लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
हड़ताल की वजह से आने वाले 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. तथा 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार और 27 मार्च को रविवार है, जिस दिन बैंकों के साप्ताहिक अवकाश होते हैं. इसलिए 28-29 मार्च को हड़ताल की वजह से कामकाज प्रभावित होगा.
तो कह सकते हैं को ४ दिन बैंक बंद रहेंगे अगर आपको कुछ काम है तो आज ही बैंक जाके करवा ले