Sahara Refund Portal से कैसे मिलेगा पूरा पैसा?
सहारा रिफंड पोर्टल द्वारा वे सभी निवेशक अब अपना धन पा सकते हैं जिनका रूपया सहारा इंडिया में जमा था.
हाल ही में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा इंडिया से धन निकालने के लिए “सहारा रिफंड” नाम से एक पोर्टल को लांच किया हैं.
जिसके जरिये अब वे सभी ग्राहक अपना धन वापस निकाल सकतें हैं जिन्होंने सहारा इंडिया में निवेश किया था.
सहारा रिफंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर वे सभी यूजर अप्लाई कर सकते हैं जिनका धन सहारा इंडिया में निवेश हैं.
सहारा रिफंड पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें से सम्बन्धित सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक नीचे बताया गया हैं.
In This Post
- 1 सहारा रिफंड पोर्टल की स्कीम्स क्या-क्या हैं?
- 2 गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हाल ही में लांच
- 3 सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई कैसे करें
- 4 सहारा रिफंड पोर्टल से जमा धनराशि को निकालने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या-क्या हैं
- 5 सहारा इंडिया रिफंड कैसे और कितनी राशि आवंटित की जाएगी
- 6 सहारा रिफंड पोर्टल पर कौन आवदेन करने के योग्य हैं?
- 7 निवेशकों के पास क्या-क्या दस्तावेज़ व विवरण होना चाहिए?
- 8 निष्कर्ष
- 9 FAQs: Sahara Refund Portal
सहारा रिफंड पोर्टल की स्कीम्स क्या-क्या हैं?
सहारा रिफंड पोर्टल द्वारा सरकार उन सभी निवेशकों को अपना जमा पैसा निकालने का अवसर देगी . जिन्होंने सहारा इंडिया की इन चार स्कीम में निवेश किया हुआ हैं.
- सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
- स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी
- हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड सहारा रिफंड पोर्टल क्या हैं?
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हाल ही में लांच
सहारा रिफंड पोर्टल उन निवेशकों के लिए हैं जिनका पैसा कई सालों से सहारा इंडिया द्वारा चलाई जा रही स्कीमों में अटका हुआ हैं.
यह पोर्टल आईएफसीआई की तरफ से तैयार किया गया हैं. सहारा रिफंड पोर्टल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 18/07/2023 को लांच किया गया हैं. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को बेहतरीन ढंग से उनका पैसा वापस करना हैं.
सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई कैसे करें
अगर आप भी सहारा इंडिया में जमा धन को वापस पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले सहारा रिफंड पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर अपना सहारा रिफंड पोर्टल आवेदन पत्र को भरकर निर्धारित तिथि तक जमा करना हैं.
सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गये चरणों से होकर गुजरना होगा.
- सबसे पहले यूजर को सहारा रिफंड पोर्टल की वेबसाइट mocrefund.crcs.gov.in पर क्लिक करना होगा.
- अब यूजर को अपना आधार संख्या के अंतिम चार संख्या को भरना हैं.
- अब यूजर अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर को भरें.
- इसके बाद यूजर के मोबाइल नबंर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
- अब यूजर से ओटीपी डालने के बाद पॉलिसी या स्कीम जिसमें उसने निवेश किया हैं की जानकारी मांगी जायेगी. जिसकी जानकारी यूजर को सही से भरनी हैं.
- सभी मांगी गयी जानकारी को सही से भरने के बाद अब इस आवेदन पत्र को सब्मिट कर देना हैं.
- अब यूजर के क्लेम करने के 15 से 45 दिन के भीतर उसे एस एम एस द्वारा पहले सूचित किया जाएगा. फिर जमा की हुई राशि को यूजर के खाते में भेज दिया जाएगा
सहारा रिफंड पोर्टल से जमा धनराशि को निकालने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या-क्या हैं
- पॉलिसी नंबर
- आधार कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
सहारा इंडिया रिफंड कैसे और कितनी राशि आवंटित की जाएगी
सहारा रिफंड पोर्टल द्वारा सबसे पहले छोटी राशि वाले निवेशकों को भुगतान किया जाएगा. सभी निवेशकों क़ो प्राथमिक चरण में 10,000 रूपये तक की धनराशि देने का प्रावधान हैं. सहारा रिफंड पोर्टल के लिए प्राथमिक चरण में 5000 करोड़ की धनराशि को निवेशकों में आवंटित किया जाएगा.
अगर प्राथमिक चरण कामयाब साबित होता हैं. तो आवंटन की धनराशि को बढा़या भी जा सकता हैं.
सहारा रिफंड पोर्टल पर कौन आवदेन करने के योग्य हैं?
सहारा रिफंड पोर्टल उन निवेशकों के लिए लाया गया हैं. जिन्होंने सहारा इंडिया की किसी न किसी स्कीम में निवेश किया हुआ था
सहारा इंडिया की सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड , हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश करने वाले सभी निवेशक सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन कर अपना पैसा 15 से 45 दिनों के भीतर प्राप्त कर सकते हैं.
निवेशकों के पास क्या-क्या दस्तावेज़ व विवरण होना चाहिए?
अगर आप भी सहारा रिफंड पोर्टल के द्वारा अपना निवेश किया हुआ धन वापस लेना चाहते हैं तो आपके पास स्कीम की सदस्यता संख्या, निवेश खाता संख्या, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, जमा प्रमाणपत्र और पासबुक होना अनिवार्य हैं.
यदि निवेशक की जमा राशि 50,000 रूपये से अधिक हैं तो निवेशकों के पास पैन कार्ड होना अति आवश्यक हैं.
निष्कर्ष
इस लेख द्वारा हमने आपको सहारा रिफंड पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक बताया हैं अगर आप को इस लेख से सम्बन्धित कोई भी समस्या हो तो हमें कमेंट द्वारा जरूर बताएं. हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें.
FAQs: Sahara Refund Portal
सहारा रिफंड पोर्टल से जमा धन को निकालने के लिए क्या मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट आवश्यक हैं ?
जी हां अगर आपने भी सहारा इंडिया की किसी स्कीम में निवेश किया हैं, तो आपके पास भी आधार लिंक मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट होना अति आवश्यक हैं.
निवेशकर्ता के पास पैन कार्ड नहीं है तो क्या करे?
अगर निवेशकों के पास पैन कार्ड नहीं हैं तो वह सहारा रिफंड पोर्टल से आवेदन नही कर पायेगें. ऐसे में निवेशक के पास पैन कार्ड अवश्य होना चाहिए. अगर किसी निवेशक के पास पैन कार्ड नहीं हैं तो उसे तत्काल पैन कार्ड बनवा लेना चाहिये.
क्या सहारा रिफंड पोर्टल से आवेदन करने पर किसी प्रकार का शुल्क लागू है?
नहीं , आपको सहारा रिफंड पोर्टल से आवेदन करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना हैं.