RK Swamy IPO Listing Today : पहले दिन हुआ घाटा, इश्यू प्राइस के मुकाबले 13% नीचे लिस्ट हुआ शेयर
RK Swamy IPO Listing Today : घरेलू शेयर बाजार में आज दो कंपनियों की लिस्टिंग हुई. इसमें से एक कंपनी R K Swamy की लिस्टिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट पर हुई है.
घरेलू शेयर बाजार में एक और कंपनी लिस्ट हुई है. लेकिन, लिस्टिंग के पहले दिन ही उन निवेशकों को घाटा हुआ है जिन्हे इस IPO का अलॉटमेंट मिला था. मंगलवार को सुबह 10 बजे इस कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हुए. लेकिन, दोनों एक्सचेंजों पर लिस्टिंग का यह भाव इश्यू प्राइस के मुकाबले कमजोर रहे हैं.
RK Swamy IPO के लिए इश्यू प्राइस ₹288 प्रति शेयर तय किया गया था. लेकिन, NSE पर यह लिस्टिंग ₹250 प्रति शेयर के भाव पर हुई. जबकि, BSE पर यह लिस्टिंग ₹252 प्रति शेयर के भाव पर हुई. इश्यू प्राइस के मुकाबले यह लिस्टिंग करीब 13% डिस्काउंट पर हुई है.
इस IPO के जरिए कंपनी ने ₹423 करोड़ जुटाई है. इसमें ₹173 करोड़ के फ्रेश शेयर और ₹250 करोड़ के 87 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है. सब्सक्रिप्शन के बाद अलॉटमेंट 7 मार्च को हुआ और डिपॉजिटरी अकाउंट में शेयरों को 11 मार्च को क्रेडिट किया गया.
OFS के जरिए प्रमोटर श्रीनिवासन के स्वामी और नरसिम्हन कृष्णास्वामी ने 17,88,093 इक्विटी शेयर बेचा. जबकि, इन्वेस्टर इवांस्टन पायनियर फंड 44,45,714 इक्विटी शेयर और प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स 6,78,100 इक्विटी शेयर OFS के जरिए बेचा है.
जुटाए फंड का क्या करेगी कंपनी?
कंपनी IPO से जुटाए पैसे का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, IT इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश और नए कस्टमर एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करने में खर्च करेगी. बाकि बचे पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.
1973 में शुरू हुई यह कंपनी इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन, कस्टमर डेटा एनालिसिस, फुल-सर्विस मार्केट रिसर्च और सिंडिकेटेड स्टडीज के बिजनेस में लगी हुई है. आर के स्वामी एक डेटा-ड्रिविन, इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइडर है जो अपने बिजनेस के सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर डिजिटल इनिशिएटिव का फायदा उठाती है.
कंपनी की फाइनेंशियल
31 मार्च 2023 को समाप्त फाइनेंशियल ईयर के लिए, कंपनी ने ऑपरेशन से 292.6 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि से 25 फीसदी ज्यादा है, जब कंपनी ने उस साल 234 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था.