राकेश जुंजुनवाला की मुत्यु के बाद कोन कोन है परिवार मे। राकेश जुंजुनवाला का जीवन परिचय।
आज सुबह ही मुंबई के ब्रीच केड़ी अस्पताल मे राकेश जुंजुनवाला की मुत्यु हुई और किस वजह से हुई वो अभी तक स्पष्ट नही है। 62 साल के राकेश जुंजुनवाला शेर मार्केट मे बहुत जाने माने बुल खिलाड़ी थे।
राकेश जुंजुनवाला को तो सब जानते है लेकिन जो उनके परिवार के बारे मे इतना ज्यादा कोई नही जनता लेकिन आज उनकी मुत्यु के बाद ये बात बड़ी तेजी से फ़ेल रही है की कोण कोण है उनके परिवार मे और क्या क्या करते है सब लोग? (Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi)
In This Post
- 1 राकेश जुंजुनवाला का परिवार ( Rakesh Jhunjhunwala’s family)
- 2 राकेश जुंजुनवाला की share market मे entry:-
- 2.1 पत्नी के नाम पर शुरू की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म
- 2.2 share market मे कैसे की शुरुआत
- 2.3 टाटा के share से कमाया 3-4 गुना मुनाफा:-
- 2.4 राकेश जुंजुनवाला कैसे बने बिग बुल:-
- 2.5 राकेश जुंजुनवाला net worth कितनी है?
- 2.6 राकेश जुंजुनवाला के परिवार मे कोन कोन है?
- 2.7 राकेश जुंजुनवाला के कितने बच्चे है?
- 2.8 राकेश जुंजुनवाले के बच्चे क्या करते है?
- 2.9 राकेश जुंजुनवाले का शेयर मार्केट का portfolio क्या है?
- 2.10 राकेश जुंजुनवाला बिग बुल कैसे बने?
- 2.11 राकेश जुंजुनवाला कोन है
- 2.12 राकेश जुंजुनवाला का Birth Date कोनसा है?
राकेश जुंजुनवाला का परिवार ( Rakesh Jhunjhunwala’s family)
राकेश जुंजुनवाला के माता-पिता
राकेश जुंजुनवाला का जन्म राजस्थानी परिवार मे हैदराबाद मे 1960 को हुआ था। उनके पिता राधेश्यामजी झुनझुनवाला income tax officer थे और उनकी माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला है।
राकेश जुंजुनवाला की पत्नी:-
1985 मे जब जुंजुनवाला कॉलेज कर रहे थे तब से ही share market मे invest करने लगे थे। और 1987 मे उनकी शादी रेखा से हुई।
राकेश जुंजुनवाला के बच्चे:-
राकेश जुंजुनवाला के 3 बच्चे है 1 बेटी और 2 जुड़वा बच्चे। बेटी का नाम निष्ठा है जो 2004 मे पेदा हुई और जुड़वा बच्चे 2009 मे यानि की पहले ओलद उनको 17 साल बाद हुई थी। आर्यमन और आर्यवीर उनके दो जुड़वा बच्चे के नामे है। :राकेश जुंजुनवाला और रेखा को बच्चे IVF से हुई है क्यूकी शादी के काही वर्षो कट उनके बच्चे नही थे इसलिए।
राकेश जुंजुनवाला के भाई बहन:-
राकेश जुंजुनवाला का भाई राजेश CA है और 2 बहने है जिनके बारे मे ज्यादा जानकारी नही है।
पत्नी के नाम पर शुरू की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म
2003 में राकेश झुनझुनवाला ने अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म RARE इंटरप्राइसेस शुरू की। ये फर्म राकेश और उनकी पत्नी रेखा के नाम पर बनी है। RA यानी राकेश और RE यानी रेखा झुनझुनवाला। रेखा झुनझुनवाला भी एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर हैं। दोनों ने 1987 में शादी की थी। रेखा का भी अपने पति की तरह ही कई कंपनियों में स्टेक है। हाल ही में शुरू हुई विमानन कंपनी अकासा में भी राकेश की पत्नी रेखा सबसे बड़ी हिस्सेदार हैं। राकेश और रेखा की अकासा में कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है।
राकेश जुंजुनवाला भी एक CA है और 5 हजार रूपाय से share मार्केट मे शुरुआत की थी 1985 मे जो आज 40000 करोड़ रूपय की net worth है। उनके पिता tax ऑफिसर थे इसलिए उन्होने ये शुरुआत की फिर बड़ा मुनाफा कमाया।
राकेश जी बहुत रिस्क लेते थे इसलिए ज्यादा दर मे उधारी ले के पैसे कामके वापिस करते थे।
राकेश जुंजुनवाला ने पहले टाटा टी के share लिए थे वो भी 43 रूपय के हिसाब से 5000 share जो तीन महीने मे 143 का हो गया यानि की तीन महीने मे 3 गुना रिटर्न।
उन्होंने तीन साल में 20-25 लाख कमाए। झुनझुनवाला ने पिछले कुछ वर्षों में टाइटन, क्रिसिल, सेसा गोवा, प्राज इंडस्ट्रीज, अरबिंदो फार्मा और एनसीसी में सफलतापूर्वक निवेश किया है।
राकेश जुंजुनवाला कैसे बने बिग बुल:-
राकेश झुनझुनवाला महज तीन साल में ही शेयर में पैसे लगाकर करोड़ों का मुनाफा कमा लिया। इसके बाद उन्होंने आए कई कंपनियों में दांव लगाए और खूब लाभ कमाया। लेकिन झुनझुनवाला को जिसने बिग बुल बनाया वह थी टाटा की टाइटन कंपनी। दरअसल, झुनझुनवाला ने साल 2003 में टाटा समूह की कंपनी टाइटन में पैसा लगाए थे। उस वक्त उन्होंने महज तीन रुपये के हिसाब से टाइटन के छह करोड़ शेयर खरीद लिए थे जिसकी वैल्यू 7000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई।
राकेश जुंजुनवाला का जनम 5 जुलाई 1960 को हुआ और 14 अगस्त 2022 मे आखरी सास ली जो 62 साल की ज़िंदगी मे बहुत नाम कमाया:-
राकेश जुंजुनवाला net worth कितनी है?
राकेश जुंजुनवाला की net worth 41 हजार करोड़ के करीबन है।
राकेश जुंजुनवाला के परिवार मे कोन कोन है?
राकेश जुंजुनवाला के परिवार मे उनकी पत्नी रेखा और तीन बच्चे है।
राकेश जुंजुनवाला के कितने बच्चे है?
राकेश जुंजुनवाला के 3 बच्चे है एक बेटी और 2 जुड़वा बेटे।
राकेश जुंजुनवाले के बच्चे क्या करते है?
राकेश जुंजुनवाला की बेटी और बेटे 2004-2009 मे पेदा हुवे थे इस हिसाब से वो अभी पड़ रहे होगे जोकि 12 से 19 साल तक के होगे।
राकेश जुंजुनवाले का शेयर मार्केट का portfolio क्या है?
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन, टाटा मोटर्स, क्रिसिल, अरबिंदो फार्मा, प्राज इंडस्ट्रीज, एनसीसी, एप्टेक लिमिटेड, आयन एक्सचेंज, एमसीएक्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, ल्यूपिन, वीआईपी इंडस्ट्रीज, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, रैलिस इंडिया, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है
राकेश जुंजुनवाला बिग बुल कैसे बने?
राकेश जुंजुनवाला India के share market के बिग बुल है जो की share market से बहुत सारे पैसे कमाए है। उन्होने 5 हज़ार से स्टार्ट किया था और आज 41 हजार करोड़ की worth है।
राकेश जुंजुनवाला कोन है
राकेश जुंजुनवाला India के वॉरेंट बफ्फेट है जो बिग बुल से भी जाना जाते है। जो एक CA है और share मार्केट के बड़े खिलगी थे।
राकेश जुंजुनवाला का Birth Date कोनसा है?
5 जुलाई 1960 कोरकेश जुंजुनवाला का जन्म हुआ था।