PMAY- प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें-
अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं. तो आपको कुछ मुख्य बातो को जानना बेहद जरूरी है आज का यह लेख प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित हैं इस लेख के जरिये हम बताएगे कि इस कल्याणकारी योजना का लाभ कौन ले सकता है, एवं इसके लिए आवेदन कैसे और कहां से करे.
पीएमएबाई योजना 2023 : पीएमएबाई योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति अपने लिए एक घर चाहता हैं. वह 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकता है. इस योजना के जरिये आपको 2.67 लाख रूपये की वित्तीय सहायता सरकार की ओर से प्रदान करवायी जाती है.
In This Post
भूमि स्वामी (मालिक) कौन होना चाहिए
अगर आप भी अपना मकान बनवाना चाहते हैं, या अपने पुराने घर की मरम्मत करवाना चाहते हैं. तो आपको बता दें, कि इस योजना का लाभ आपको तभी मिल पाएंगा. जब आपके या आपकी पत्नी के नाम वह मकान या भूमि का हिस्सा हैं.
कौन कर सकता हैं आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब वर्ग के महिला या पुरूष इस योजना के जरिये अपना मकान बनवाने हेतु सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है. इस योजना का लाभ परिवार के एक सदस्य द्वारा ही लिया जा सकता हैं.
पीएमएबाई योजना योग्यता
- अगर कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है. तो उसके पास या उसके परिवार के पास पहले से कोई पक्का मकान नही होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ देश के उन नागरिकों को मिलेगा. जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है.
- इस योजना का लाभ भारत के गरीब नागरिक ही ले पाएंगे.
- प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये केवल उन्ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिन्होंने अन्य किसी योजना द्वारा मकान बनवाने हेतु लाभ न लिया हो.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 70 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ EWS वर्ग के सभी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिनकी वार्षिक आय ₹3 लाख रूपये से अधिक न हो वही ले पाएंगे.
- इस योजना से लाभ लेने के लिए LIG वर्ग की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख रूपये वार्षिक होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए MIG-I परिवारों की वार्षिक आयु 6 लाख से 12 लाख रूपये से कम होनी चाहिए.
- इस योजना के जरिये MIG-II परिवारों की वार्षिक आय 12 लाख से 18 लाख रूपये से अधिक नही होनी चाहिए.
- अगर आप इस योजना द्वारा अपना घर मरम्मत करवाना चाहते हैं तो यह लाभ केवल EWS या LIG वर्ग के लिए उपलब्ध है.
आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- रंगीन नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आपको भी प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के लिए ऑन-लाइन माध्यम से आवेदन करना है. तो आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना आवश्यक है-
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर लॉग इन करना है.
- स्टेप 2: अब आपके सामने इसका होम पेज आ जाएगा.
- स्टेप 3: अब आपको यहा से Citizen Assessment के विकल्प को चयन करना है.
- स्टेप 4: अब ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Apply Online विकल्प को चुनें.
- स्टेप 5: आपके सामने अब चार विकल्प मौजूद है. जिनमे से आप अपनी जरूरत के विकल्प को चुनें.
- स्टेप 6: प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के लिए आवेदन हेतु ISSR विकल्प का चयन करें.
- स्टेप 7: अब नये पेज पर आपको अपना आधार नंबर और नाम भरने का विकल्प दिखेगा.
- स्टेप 8: अपना आधार व नाम भरने के बाद आपके आधार को वेरीफाई करवाने के लिए ‘Check’ विकल्प चुनें.
- स्टेप 9: अब नये पेज पर इस योजना से जुडा़ फॉर्म खुलेगा. जिसको आप ध्यानपूर्वक सही से भरे.
- स्टेप 10: अब आप सभी विवरण को भरने के बाद कैप्चा डालकर इस आवेदन को सब्मिट कर दें.
इसी प्रोसेस के बाद आपका यह आवेदन पत्र पूरा हो जाता है.
ऊमीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको ये जानकारी अच्छी और मददगार लगी तो दूसरे लोगो के साथ जरूर शेर करे।