सरकारी योजना में सालाना 500 रुपए करे इन्वेस्ट और मिल सकते है 40 लाख रुपए तक का रिटर्न।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकारी योजना पे तो हर कोई इंसान भरोसा करता है और आज जो मे बताने वाली हु उसके बारे मे शायद ही कोई ना जानता हो। आज जिस बारे मे मे बात करुगी वो Investment Tax free है यानि की आपको उसपे कोई टेक्स नही देना होगा।

PPF मे करे सिर्फ 500 रूपय से शुरुआत:-

PPF के बारे मे हर इंसान जनता है। PPF यानि की Public Providend Fund जो एक Investment है जो Tax Free है। PPF एक तरीका का Saving जेसा ही है।

PPF मे सिर्फ सालाना 500 रूपय से स्टार्ट कर सकते है PPF मे आप सालाना Mimimum 500 से लेकर maximum 150000 तक invest कर सकते है।

PPF मे 7.1% का Interest मिलता है तो ये FD से ज्यादा है और FD जेसा secure भी है। लेकिन PPF 15 साल तक करना पड़ता है।

सालाना 500 रूपय भी आप थोड़े थोड़े करके जमा करा सकते है। अगर आप साल मे 500 का investment नही करते तो आपका खाता डिफ़ोल्ट हो जाएगा जिससे 50 रूपय देके निकालना पड़ेगा और फिर से एक्टिव करना होगा।

15 साल तक करना होगा Invest:-

PPF मे आपका meturity 15 साल बाद होता है और 15 साल बाद जो पैसे भरे है वो और interest के साथ पैसे वापिस मिलते है।

15 साल बाद भी आपको PPF स्टार्ट रहना चाहिए तो आप बढ़ा भी सकते है।

PPF है टैक्स फ्री:-

PPF की Maturity Tax free है और उससे जो interest मिलता है वो भी tax free है और जो PPF मे आप सालाना 1.5 लाख तक का पैसे invest करते है वो भी 80 C मे Deduction ले सकते है।

PPF से 40 लाख रूपय कैसे कमाए?

12250 रूपय करे हर महीने PPF मे Invest 15 साल बाद मिलगे 39 लाख 44 हज़ार 699 रूपाय यानि की करीबन 40 लाख रूपय। ये एक बहुत ही ज्यादा सेफ investment है और बहुत सारे लोग इस इनवेस्टमेंट को फसाद करते है।

PPF अकाउंट के 15 साल पूरे होने पर इसकी मैच्योरिटी हो जाती है. इस वक्त आपको करीब 40 लाख रुपये तक मिलते हैं. आइए बताते हैं कितने रुपये के निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा. 

  • 1000 रुपये महीने जमा करने पर- 3 लाख 15 हजार 572 रुपये मिलेंगे
  • 2000 रुपये जमा करने पर- 6 लाख 31 हजार 135 रुपये मिलेंगे
  • 3000 रुपये जमा करने पर- 9 लाख 46 हजार 704 रुपये मिलेंगे
  • 4000 रुपये जमा करने पर- 12 लाख 72 हजार 273 रुपये मिलेंगे
  • 5000 रुपये जमा करने पर- 15 लाख 77 हजार 841 रुपये मिलेंगे
  • 10000 रुपये जमा करने पर- 31 लाख 55 हजार 680 रुपये मिलेंगे
  • 12000 रुपये जमा करने पर- 37 लाख 86 हजार 820 रुपये मिलेंगे
  • 12250 रुपये जमा करने पर- 39 लाख 44 हजार 699 रुपये मिलेंगे

ऊमीद है आपको ये Article पसंद आया होगा अगर कोई भी दिक्कत है तो आप कमेंट मे पूछ सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *