कितनी है PM मोदी की संपत्ति, क्या-क्या है उनके पास और कहां से होती है कमाई?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Narendra Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसी भी तरह के बॉन्ड (Bond), शेयर (Stocks) या फिर म्यूचुअल फंड (MF) में कोई निवेश नहीं है. हालांकि, सेविंग्स की बात करें तो पोस्ट ऑफिस और LIC में उनका इन्वेस्टमेंट हैं

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) है. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर ( Vadnagar) में हुआ था. साल 2014 से वे लगातार देश की सत्ता की कमान संभाले हुए हैं और उनके नेतृत्व में भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (India Fastest Growing Economy) बना हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी (PM Modi) को कितनी सैलरी मिलती है और उनके पास कितनी संपत्ति है? चलिए बताते हैं


अक्सर लोग अपने प्रधानमंत्री के बारे में ये जानना चाहते हैं कि उनके पास क्या-क्या है? कहां-कहां उनका घर है, कुल कितनी संपत्ति है, वो कहां निवेश करते हैं. बीते साल प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने इस बारे में पूरी जानकारी शेयर की थी. चलिए पहले बात कर लेते है…

PM मोदी के पास कितनी संपति है?

प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO की वेबसाइट पर पीएम मोदी की कुल संपत्ति की डिटेल्स दि गयी है। जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च 2022 तक पीएम मोदी की कुल संपत्ति 2 करोड़ 23 लाख रुपये थी। इनमें से अधिकांश रकम उनके बैंक अकाउंट्स में जमा हैं। इसके अलावा उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिसकी कीमत पौने दो लाख रुपये के आसपास है।

पीएम मोदी के पास कोई जमीन नही है

अचल संपत्ति यानी घर या फिर जमीन की बात की जाए तो उनके पास खुद का कोई मकान नहीं है। पीएम मोदी के पास कोई जमीन भी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2002 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने एक जमीन खरीदी थी। इस जमीन को उन्होंने बाद में दान कर दिया था।

पीएम मोदी के पास कोई इनवेस्टमेंट नही है

इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो प्रधानमंत्री ने किसी तरह का कही भी निवेश यानी इन्वेस्टमेंट नहीं किया है। सेविंग यानी बचत के नाम पर उनके पास 9 लाख से ज्यादा की रकम है, जो पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स में जमा हैं। इसके अलावा उनके पास एक लाख 89 हजार रुपये की बीमा पॉलिसी भी है।

क्या आपको पता है, पीएम मोदी को कितनी मिलती है सैलरी?

पीएम मोदी को भारत सरकार की ओर से करीब 2 लाख रुपये की सैलरी हर महीने दी जाती है। पीएम मोदी की सैलरी में बेसिक पे के अलावा सांसद के तौर पर मिलने वाला भत्ता, डेली अलाउंस समेत अन्य भत्ता शामिल होता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *