Net Worth क्या होता है ओर उसको केसे निकाले ?
आप सब ने net worth के बारे मे जरूर सुना होगा की ये इंसान इतनी Net worth से india का सबसे अमीर आदमी है। तो लोगो को लगता है की उसके पास इतनी संपति होती है।
In This Post
Net Worth क्या है? | What is Net Worth?
Net worth यानि शुद्ध संपति। शुद्ध संपति मतलब कुल संपति मे से कुल दायित्व हटाने के बाद जो amount आए उसको NET WORTH कहते है
Net Worth कैसे निकाले ?
नेट वोट निकालने के लिए एक फार्मूला होता हैं जिसमे आपको अपने assets तथा Liability पता होती चाहिए
- Assets: Assets वो चीज़े होती है जिनसे हमे पैसे बने
- Liability: वो चीज़े जो हमारा फालतू का खर्च बढ़ाये
- (Net worth=Total Asset- Total liability)
हम किसी भी इंसान को उनकी सिर्फ संपतिया देख कर उसको अमीर या गरीब नही मान सकते। लेकिन हा संपति ओर दायित्व के बिच का difference जान के पता लगा सकते है।
मान लिजीय किसी इंसान के पास 10 लाख की गाड़ी, 1 करोड़ का घर, 2 करोड़ का business है तो सबको लगेगा की वो बहुत अमीर इंसान है लेकिन उनके पास 3 करोड़ का कर्ज/ लोन है तो आप अब देख सकते है की उस व्यक्ति की financial position क्या है।
ओर हो सकता है की लोन चुकाने के लिए सारा कुछ बेच दे फिर भी पैसा कम आए ओर वो पूरा खाली हो जाए। इसलिए कोई भी कर्ज लेने से पहले हमे अपनी financial position देख लेनी चाहिए।
ओर कोई भी कंपनी मे investment करने से पहले उसकी net worth जान लेनी चाहिए।
अब जानते है केसे net worth निकाला जाता है।
Net worth यानि शुद्ध संपति। शुद्ध संपति मतलब कुल संपति ओर कुल दायित्व ( Total Asset- Total liability)
अगर आपके पास bank balance, सेविंग्स, investments, घर, shop सब मिलके 50 लाख की संपति ओर घर पे 10 लाख का ओर shop पे 5 लाख का लोन है तो total 15 लाख का लोन है तो आपकी net worth 35 लाख है।
5 Steps to calculate-net worth
- make list of all assets (अपनी सारी संपतिया की लिस्ट बनाए)
संपातियों मे आपके savings, cash, investments, घर, दुकान, सब कुछ आएगा। जो भी आप अपनी संपति मानते है।
2.make list of all liabilities
इस मे आपके सारे कर्जे आ जाएगे। इसमे Home loan, Business loan, कार लोन, Education loan सारी लोन आएगी।
3. Valuation
आपके सभी संपातिया ओर दायित्व की आज की date मे मार्केट वैल्यू क्या है वो जानना है। मतलब आपकी संपति आज आप बेचने जाओ तो कितना पैसा मिलेगा ओर लोन की भी वैल्यू जान लो की आपको कितनी लोन चुकानी बाकी है।
4. make a Total of all assets and make a total liability
जो valuation आपने की संपातिओ ओर दायित्व की उसका अब टोटल कर दो। कुल संपतिया ओर कुल दायित्व का अलग अलग टोटल कर दो।
5. net worth
अब जो Total assets है उसको Total liability से बाद कर दो यानि माइनस
Net worth=Total Asset- Total liability)