Investment Tips: 1 साल के लिए निवेश करना है पैसा तो hIGH RETURN देने वाले ये 4 oPTION आएंगे काम 

Sharing Is Caring

अगर आप कम समय के लिए रकम को निवेश करना चाहते हैं, तो यहां जानिए वो ऑप्‍शंस जो आपको 1 साल की अवधि में हाई रिटर्न दे सकते हैं.

तमाम लोग हैं जिनका मानना है कि निवेश लंबे समय के लिए करो, ताकि मुनाफा भी बड़ा हो. लेकिन कई बार ऐसी स्थिति सामने आ जाती है, जब आपको अचानक से पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में आपको पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए अपनी एफडी या दूसरी पॉलिसीज को मैच्‍योरिटी से पहले ही तुड़वाना पड़ जाता है.

Low risk high return short term investment option:-

ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने पैसे को लंबे समय के लिए इन्‍वेस्‍ट करने के साथ-साथ कम समय वाली स्‍कीम्‍स में भी निवेश करें. ताकि मुश्किल समय छोटी अवधि वाली स्‍कीम्‍स का पैसा आपके काम आ सके. यहां जानिए उन ऑप्‍शंस के बारे में जहां आप 1 साल के लिए भी निवेश कर सकते हैं और अच्‍छा रिटर्न भी प्राप्‍त कर सकते हैं.

बैंक एफडी

निवेश के तमाम ऑप्‍शंस होने के बावजूद भी एफडी को काफी पसंदीदा विकल्‍प माना जाता है. आप किसी भी बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी करवा सकते हैं. अलग-अलग टाइम पीरियड के हिसाब से ब्‍याज दर भी अलग-अलग होती है. पोस्‍ट ऑफिस में भी आपको 1 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी का विकल्‍प मिलता है, आप उसे भी चुन सकते हैं. एफडी कराने से पहले बैंकों और पोस्‍ट ऑफिस की ब्‍याज दरों को कंपेयर करें, उसके बाद एक साल की एफडी करवाएं. 

कॉर्पोरेट एफडी

कई कंपनियां अपने कारोबार के लिए मार्केट से पैसा जुटाती हैं और इसके लिए वो कंपनी एफडी जारी करती हैं. यह बिल्कुल उसी तरह से काम करती है, जैसे बैंक एफडी. इसके लिए फॉर्म कंपनी जारी करती है, जिसे ऑनलाइन भी भर सकते हैं. कॉरपोरेट एफडी में ब्याज दर बैंक एफडी की तुलना में ज्यादा होती है. हालांकि  बैंक एफडी की तुलना में कॉर्पोरेट एफडी के मामले में जोखिम थोड़ा ज्यादा होता है. लेकिन मजबूत और ज्यादा रेटिंग वाली कंपनियों की एफडी में जोखिम कम होता है. आमतौर पर कॉरपोरेट एफडी का मेच्योरिटी पीरियड 1 से 5 साल तक होता है. आप अपनी सहूलियत के मुताबिक कोई भी अवधि चुन सकते हैं.

रेकरिंग डिपॉजिट

रेकरिंग डिपॉजिट को सामान्‍य भाषा में आरडी के तौर पर जाना जाता है. ये स्‍कीम एक तरह की गुल्‍लक की तरह है, जिसमें हर महीने आपको एक निश्चित अमाउंट जमा करना होता है. मैच्‍योरिटी पर आपको कुल रकम ब्‍याज समेत मिलती है. आरडी में भी आप 1 साल से लेकर अलग-अलग अवधि का विकल्‍प चुन सकते हैं. सभी बैंकों में आपको आरडी की सुविधा मिल जाएगी. आप तमाम बैंकों में आरडी पर मिलने वाली ब्‍याज दर की तुलना करें और जहां भी ज्‍यादा ब्‍याज मिले वहां पैसा इन्‍वेस्‍ट करें. आरडी का ऑप्‍शन आपको पोस्‍ट ऑफिस में भी मिलता है, लेकिन वहां इसकी अवधि 5 साल की होती है.

डेट म्यूचुअल फंड

एक साल के लिए निवेश करना है तो आप डेट म्यूचुअल फंड का विकल्‍प भी चुन सकते हैं और 12 महीनों के लिए पैसा इसमें निवेश कर सकते हैं. आप डेट फंड में जो भी निवेश करते हैं, उसे सुरक्षित जगह पर निवेश किया जाता है. आमतौर पर डेट फंड की तय मैच्योरिटी डेट होती है. इसमें भी आपको काफी अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है.

Sharing Is Caring
Anjali Bhojwani
Anjali Bhojwani
Articles: 384

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *