टाटा के शेयर से 1 दिन में 300 करोड़ रुपए बढ़ गई झुनझुनवाला की दौलत
शुक्रवार को टाइटन के Share में अचानक से तेज़ी आ गई और जैसा कि आपको पता ही होगा कि रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के काफी सारे शेयर्स है
और इस हिसाब से उनकी डॉलर लगभग 300 करोड रुपए बढ़ गई टाइटन के शेयर में शुक्रवार को लगभग ढाई परसेंट की बढ़ोतरी हुई थी और एक ही दिन में लगभग ₹65 टाइटन का शेयर पर चल गया है
रेखा झुनझुनवाला राकेश झुनझुनवाला की पत्नी है और आप सभी को पता ही होगा कि राकेश सर की टाटा ग्रुप के टाइटन शेयर में काफी ज्यादा शेयर होल्डिंग थी
और राकेश झुनझुनवालाके जाने के बाद उनकी संपत्ति उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की हो गई है और इस हिसाब से लगभग 300 करोड़ संपत्ति उनकी बड़ी है सिर्फ 1 दिन में
टाइटन कंपनी की मार्च 2023 की तिमाही के रिपोर्ट के अनुसार रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,69,45,970 शेयर है लगभग 5.29 परसेंट की हिस्सेदारी है
टाइटन के Share मैं आई इस तेजी के कारण रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति लगभग 300 करोड़ के आसपास गई है