Inventory In Hindi | इन्वेंटरी क्या है?
इन्वेंटरी किसी बिजनेस के माल का वह संग्रह या सूची है जो या अभी प्रोडक्शन स्टेज में है या फिर बिक्री के लिए होल्ड पर है। मतलब inventory किसी व्यापार के प्रोडक्ट का वह कलेक्शन है जो अभी बिका नहीं है
इन्वेंटरी का हिंदी में अर्थ सूची होता है। सूची का मतलब है कंपनी के प्रोडक्ट या रॉ मटेरियल की लिस्ट जो अभी स्टोरेज में रखी है.
In This Post
इन्वेंटरी से क्या तात्पर्य है?
क्या आपको पता है कि Inventory kya hai और इससे क्या होता हैं अगर नही तो आज यह लेख आपके बहुत काम आ सकता हैं क्योकि आज इस लेख में हमने Inventory kya hai, इसके बारें मे बहुत ही सरल भाषा में बताया हैं.
आइए अब जानते हैं कि इन्वेंटरी क्या है?
इन्वेंटरी को हिन्दी में क्या कहते हैं? | Inventory Meaning In Hindi
इन्वेंटरी को हम हिन्दी में किसी कच्चे माल या किसी उत्पाद की सूची भी कह सकते है. इन्वेंटरी किसी व्यापार में बने उत्पाद (प्रोडक्ट) की वह सूची है. जिसके द्वारा बने उत्पादों की गणना करना व उनसे आने वाले रेवेन्यू का अनुमान लगाया जा सकता हैं
अगर हम इसे और आसान शब्दो में समझे तो इन्वेंटरी वह उत्पाद या माल हैं जो बिकने के लिए अभी तक कंपनी के पास पडा़ हुआ हैं.
ध्यान देने योग्य यह बात हैं कि एक इन्वेंटरी केवल कोई भौतिक वस्तु ही नहीं बल्कि कोई डिजिटल या अन्य प्रकार की सर्विस भी हो सकती हैं
इन्वेंटरी की परिभाषा | Definition Of Inventory In Hindi
इन्वेंटरी कंपनी के उस प्रोडक्ट या कच्चे माल का कलेक्शन हैं जो सैलिंग के लिए अभी भी पडा़ हुआ हैं
किसी संस्था द्वारा जारी की गयी वह सर्विस जो अभी मार्केट में प्रवेश के लिए तैयार है.
किसी कंपनी के उत्पाद की वह लिस्ट जो बिकने के लिए किसी स्टोर में रखी हैं उसे हम इन्वेंटरी कहते हैं
इन्वेंटरी क्या है?
कंपनी द्वारा निर्मित वह उत्पाद जो कि मार्केट में अभी तक सैल नही किया गया हैं या वह अभी लांच होने के लिए तैयार हैं इन्वेंटरी कहा जाएगा
इन्वेंटरी के जरिये ही किसी बिजनेस को बेहतर बनाया जा सकता हैं अगर किसी कंपनी द्वारा बना इन्वेंटरी उपभोक्ता की उम्मीदों पर खरा उतरता हैं तो कंपनी का रेवेन्यू भी अधिक होगा.
इन्वेंटरी मैनेजमेंट क्यों आवश्यक है?
किसी भी बिजनेस को सही ढंग से चलाने के लिए इन्वेंटरी का मैनेजमेंट बहुत ही आवश्यक होता है. क्योकि इन्वेंटरी द्वारा ही यह पता लगाया जा सकता हैं कि मार्केट में किसी कंपनी द्वारा बनाएं प्रोडक्ट या उत्पाद की कितनी जरूरत हैं.
इन्वेंटरी किसी बिजनेस में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं इसलिए इन्वेंटरी मैनेजमेंट की आवश्यकता होती हैं ताकि जरूरत से कम या ज्यादा उत्पाद या प्रोडक्ट को न बनाया जाए.
इन्वेंटरी का उदाहरण
अगर आप इसे और आसान भाषा में समझना चाहते है तो आप एक उदाहरण से अच्छे से समझ पाएंगे कि इन्वेंटरी की आवश्यकता या मैनेजमेंट क्यो जरूरी हैं–
अगर हम किसी रिटेल स्टोर को देखे तो इसमे उस स्टोर में उपलब्ध सामान जैसे- कपड़े, जूते, तेल, साबुन आदि को हम उस स्टोर की इन्वेंटरी कहेंगे
परन्तु किसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की इन्वेंटरी उसमें उपलब्ध कच्चा माल या रॉ मटेरियल होती है जैसे; स्टील, प्लास्टिक,आदि
अगर किसी इलेक्ट्रोनिक स्टोर की बात करें तो उसकी इन्वेंटरी में वायर, होल्डर , स्विच बोर्ड आदि वस्तुएं शामिल होगी.
इन्वेंटरी के प्रकार
इन्वेंटरी अनेक तरह की हो सकती है उदाहरण: कोई प्रोडक्ट, कच्चा माल, सर्विस आदि.
Raw Material Inventory
रॉ मैटेरियल किसी कच्चे माल को कहते है. यह इन्वेंटरी एक ऐसी इन्वेंटरी है. जिसके द्वारा एक नयी इन्वेंटरी को बनाया जाता हैं. जैसे कि ईट, सरिया, स्टील आदि.
अगर कोई उद्योग कपडे़ से संबन्धित है तो उसका कच्चा माल धागा या रूई होगी. जिससे बने उत्पाद और लगे सामान को हम उसकी इन्वेंटरी कह सकते है.
इसी तरह अगर हम देखे तो किसी सौन्दर्य प्रसाधन की इन्वेंटरी उसमें उपलब्ध उसकी सर्विस और प्रोडक्ट को हम इन्वेंटरी कहते है.
Work-in-progress Inventory
Work-in-progress Inventory से हम समझ सकते है. कि अभी उस प्रोडक्ट या उत्पाद पर अभी तक कार्य हो रहा है. मतलब कि वह अभी तक पूरा नही हुआ है.
आइए इसे एक उदाहरण से समझे-
माना कि हम किसी आइसक्रीम फैक्ट्री में है. उसमें कुछ हद तक बन चुकी आइस्क्रीम को ही हम Work-in-progress Inventory कह सकते हैं. क्योकि वह अभी तक पूरी तरह निर्मित नही हुई है.
Finished Goods Inventory
Finished Goods से हम यह समझ सकते है कि एक ऐसी इन्वेंटरी जो बनकर पूरी तरह तैयार है. यह इन्वेंटरी उपभौक्ता के उपयोग के लिए एकदम तैयार खडी़ हैं
आईए इसे हम एक उदाहरण द्वारा समझे –
जैसे किसी फैक्ट्री में बने कपडे़ बनकर पूरी तरह तैयार हो गये हैं और यह बिकने के लिए अब रिटेल शॉप पर जा सकता हैं
MRO Supplies Inventory
MRO Supplies को मेंटेनेंस, रिपेयर और ऑपरेटिंग सप्लाई के नाम से भी जाना जाता हैं. यह एक ऐसी इन्वेंटरी होती है. जिसका मेन्टीनेन्स व रिपेयरिंग या सर्विस करना बाकी होता है.
आइए इसे हम एक उदाहरण द्वारा समझे –
कूलर, पंखा, फ्रिज, व कार आदि को हम MRO supply inventory के अंतर्गत रख सकते हैं.
Safety Stock Inventory
यह एक ऐसी इन्वेंटरी है. जिसको आपातकालीन (इमरजेंसी) के समय के लिए रखा जाता है. इस तरह की इन्वेंटरी को उस वक्त के लिए बचा के रखा जाता हैं
जब किसी प्रोडक्ट या उत्पाद का स्टॉक खत्म हो जाता हैं परन्तु मार्केट में फिर भी उसकी डिमांड बहुत अधिक होती हैं. उसे ही हम Safety Stock इन्वेंटरी कहते है.
Obsolete Inventory
यह एक ऐसी इन्वेंटरी है. जिसकी डिमांड या तो बंद हो गयी है या तो बहुत कम जब यह इन्वेन्टरी पडे़-पडे़ खराब होने की कगार पर आ जाती है तो कंपनी को कम कीमत पर या डिस्काउन्ट के साथ इसे बैचना पड़ता हैं
ऐसी इन्वेंटरी को ही हम Obsolete Inventory कहते हैं.
Taking Inventory
Taking Inventory से हम समझ सकते है. कि एक निश्चित समय के बाद कंपनी, फैक्ट्री आदि में बचे सामान की गणना या रिकॉर्ड रखना ही Taking Inventory कहलाता हैं.
उदाहरण
एक स्टोर पर हर महीने या सप्ताह के अंत में यह देखा जाता हैं कि कितने प्रोडक्ट खत्म हुए है और कितने अभी बाकी हैं. इस देखरेख व गणना को ही हम उस स्टोर की Taking Inventory कहेगें
Insufficient Inventory
Insufficient Inventory एक ऐसी इन्वेंटरी हैं जिसके कारण प्रोडक्ट या उत्पाद में कमी आ जाती है. किसी बिजनेस में आया ऐसा समय जब मांग के अनुसार कंपनी के पास उतनी इन्वेंटरी उपलब्ध नही होती है.
उदाहरण; अगर कभी गर्मियो के मौसम में किसी कोल्ड ड्रिंक की सप्लाई रूक जाए या कम हो जाए तो इसे हम Insufficient Inventory कहगें
Stock Inventory
Stock Inventory से समझ सकते हैं कि वह वस्तु जिसका स्टॉक कंपनी के पास उपलब्ध रहता है. उसे हम Stock Inventory कहेगें
उदाहरण: माना कि एक कपडे़ की दुकान पर सर्दिया शुरू होने से कुछ समय पहले ही सर्दियों वाले कपडे़ का स्टाॅक उपलब्ध रहता है.
Purchase Inventory
Purchase Inventory किसी वस्तु या उत्पाद को खरीदने व बैचने का रिकॉर्ड हैं इससे पता चलता है. कि कितना सामान बिका है और कितना खरीदने की अभी आवश्यकता है.
उदाहरण: किसी मोबाइल की दुकान पर मोबाइल कितने बिक गये है और उनकी जगह कितने और लाने बाकी है.
Closing Inventory
Closing Inventory वह है जो किसी निश्चित अवधि बाद बच जाता है यह या तो 3 महीने बाद या 1 साल बाद देखने को मिल सकता हैं.
उदाहरण: एक रिटेल स्टोर महीने के अंत में यह चेक अवश्य करता है कि उसके पास कितना इन्वेंटरी अभी बच गया हैं जो कि सैल नही हुआ है. और वह उनको और उनके मूल्य को गिनता है. इसे ही हम Closing Inventory के नाम से जानते हैं