Emergency Fund कितना होना चाहिए?
Emergency Fund सब को रखना चाहिए जो आपके मुश्किल समय मे काम आए। यानि की मान लीजिये आपकी जॉब अचानक चली गयी या कंपनी मे कोई दिक्कत हो गई तो आपके पास इतना पैसा Emergency Fund मे होना चाहिए जिससे आप अपने आगे आने वाले कुछ टाइम का खर्चा निकाल सके। और साथ मे अगर आपके घर मे कोई बीमार हो गया तो उसके लिए भी आपके पास Emergency Fund होना चाहिए।
Emergency Fund मे liquidity ज्यादा होनी चाहिए जैसे की आपके पास कुछ पैसा काश मे और बैंक मे होना चाहिए जिसको आप आसानी से निकाल सके। तो आज के इस पोस्ट मे देखेगे की आपको कितना पैसा Emergency Fund मे रखना चाहिए।
Emergency Fund सब के लिए अलग अलग होता है हर एक इंसान की lifestyle अलग होती है तो ये जरूरी है की आपका जो monthly सारा घर का खर्चा है वो आपको पता होना चाहिए।
यानि की आपको अपने monthly खर्चे कितना है (Rent+lighbill+emi+other exp) सारा खर्चा मिलकर amount निकलनी है। और उस हिसाब से आपका Emergency Fund होना चाहिए जो नीचे दी गई category मे बता जाता है
How much to save in emergency fund:-
Single:-
अगर आप सिंगल है और आप सिर्फ अपना खर्चा देखते है और कोई आप पे depend नही है तो आपको 3-6 month का खर्चा Emergency Fund के तौर पे रखना चाहिए।
Married (1 Household income)
अगर आप एक ही कमाने वाले है और आप शादीशुदा है, तो आपको 6-9 month का खर्चा emergency fund मे रखना चाहिए कीकी आपके जीवन मे कभी भी कुछ भी हो जाए इसलिए आपके पास backup मे 6-9 month का खर्चा के पैसे पड़े होने चाहिए ताकि आपके पास जॉब न हो तो आराम से घर पे कुछ महीने तक अच्छी जॉब ढूंढ सके या medical emergency के टाइम आ सके।
Married (2 Household income)
अगर आप शादीशुदा है लेकिन आपके घर मे दो व्यक्ति कमाने वाले है तो आपको 3-6 महिना का खर्चा emergency fund मे रखना चाहिए। क्यूकी एक साथ दोनों का इंकम बांध नही हो जाएगा और ज्यादा इंकम होगी उस हिसाब से आप को 3-6 month का पैसा रखना चाहिए।
Business Owner/Startup person:-
Business चलाना या startup का विचार हो तो आपको 1 साल का advance मे खर्चा emergency fund के लिए रखना चाहिए क्यूकी इससे आपका चान्स होता है की बिज़नस न चले तो आपको फिर ज्यादा लोन लेके घर के खर्चे न निकालना पड़े साथ मे आप Debt मे डूब न जाओ और घर का खर्चा निकाल सको उतना पैसा आपको रखना ही है।
तो emergency fund सब के लिए अलग अलग होता है उनकी Income और उनके expense के हिसाब से। इसलिए आप हो सके तो घर की बेसिक छीजे के लिए साथ मे मेडिकल के लिए भी पैसा बचके साइड मे रख दे ताकि आपको जब कुछ नाया काम शुरू करना हो जिसमे हो सकता है 2-3 साल तक पैसा ना आए तो आपको उतना फ़ंड इकथा करके फिर आप जो चाहे वो कर सकते है।