GTT Order क्या है? What is GTT order?

सरल शब्दों में समझा जाए तो जीटीटी को गुड टिल ट्रिगर्ड भी कहा जाता हैं. यह सुविधा जरोधा नाम की कंपनी द्वारा लायी गयी हैं.

यह सुविधा आमतौर पर शेयर मार्केट के उन निवेशकों के लिए हैं जो अपने शेयर सही प्राइस पर बाई या सैल करना चाहतें हैं.

GTT फीचर का उपयोग क्यों किया जाता ?

जिन निवेशकों के पास अपने व्यस्त सिड्यूल के कारण शेयर मार्केट में आतें बदलाव को देखने का सही समय नही हैं. उन निवेशकों के लिए यह फीचर बहुत ही फायदेमंद हैं.

जीटीटी का उपयोग करके कोई भी निवेशक आपनी शेयर वेल्यू को दो तरह के मूल्यों पर सेट कर सकता हैं. ट्रिगर प्राइस और लिमिट प्राइस. इन दोनों को हम एक उदाहरण के जरियें समझेगें.

उदाहरण: ट्रिगर प्राइस और लिमिट प्राइस दोनों को ही निवेशक अपने मनमुताबिक सेट कर सकता हैं. जब कोई निवेशक किसी कंपनी के 100 रूपये वाले शेयर के लिए जी टी टी द्वारा मूल्य निर्धारित करता हैं. तो वह अपने जी टी टी फीचर द्वारा उस शेयर पर ट्रिगर प्राइस 96 रूपये और लिमिट प्राइस 94 रूपयें रखता हैं. तो जब उस शेयर का मूल्य जब भी गिरकर निवेशक के ट्रिगर प्राइस तक पहुंचता हैं. तो यह फीचर बिना निवेशक के आनलाइन आए हुए सक्रिय हो जाता हैं.और जब इस शेयर की कीमत में और गिरावट आती हैं. और यह लिमिट प्राइस तक आ जाता हैं. तो यह अटमेटिकल ही बाई हो जाता हैं.

जीटीटी से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या यह सभी प्रकार के स्टॉक पर लागू होता है?

जी टी टी फीचर सभी एनएसई, बीएसई कैश और एनएसई एफ एंड ओ शेयरों पर काम करता हैं

जीटीटी ऑर्डर कब तक काम करता हैं.

जीटीटी ऑर्डर 1 वर्ष तक कार्य करता हैं.

एक बार में कोई निवेशक कितने जीटीटीऑर्डर दें सकता हैं?

ज्यादा से ज्यादा कोई निवेशक 50 जीटीटी ऑर्डर को लागू कर सकता हैं.

निष्कर्ष

इस लेख द्वारा हमनें GTT Order kya hota hain? के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा की हैं. अगर आपका इस लेख से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट द्वारा हमें जरूर बताएं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *