इस ब्रोकर की वजह से हुआ करोड़ों का नुकसान कारण जानते हैं
मंगलवार को सुबह यानी 23 जनवरी 2024 को जैसे ही मार्केट ओपन होता है मार्केट में काफी तेजी दिखाई देती है और इसके एक दिन पहले राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था तो सभी लोग अंदाजा लगा रहे थे की मार्केट बहुत ही ज्यादा Bullish होगा मार्केट की शुरुआत तो अच्छी होती है
लेकिन यहां पर एक डिस्काउंट ब्रोकर जिसका नाम Groww है वह डाउन हो जाता है करीब9:00 बजे से लेकर 11:30 बजे तक यह ब्रोकरऑफलाइन रहता है जिसके चलते जिन सभी लोगों ने उसे दिन कॉल ली होगी उनका भारी नुकसान हुआ है
और इस चीज को लेकर लोगों में काफी ज्यादा गुस्सा देखने को मिला और बहुत सारे लोग यह मांग कर रहे हैं कि यह डिस्काउंट ब्रोकर की गलती है
जो की सीधी सी बात है यह डिस्काउंट Broker की ही गलती है ऐसे में लोग यह मांग कर रहे हैं कि उनका पैसा Groww कैसे चुकाएगा क्या सेबी की तरफ से ऐसा कोई नियम या कानून है जिसके जरिए अगर डिस्काउंट ब्रोकर की गलती होती है तो पब्लिक को उनका पैसा वापस मिल सके
क्योंकि ग्रुप में बहुत ज्यादा कस्टमर जुड़े हुए हैं और ऐसे में अगर एकदम से कोई ब्रोकर फेल हो जाता है तोएकदम तबाही वाला मूमेंट क्रिएट हो जाता है और कुछ ऐसा ही हो गया था जितने भी गो यूजर्स हैं वह दो-तीन घंटे तक काफी ज्यादा परेशान रहे हैं
क्योंकि उनका ब्रोकर काम ही नहीं कर रहा था मैं खुद गो उसे करता हूंकुछ शेयर्स मेरे ग्रुप में भी हैं तो मेरा भी यही हाल था गो ओपन नहीं हो रहा था औरकाफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
हालांकि इस दिक्कत को चलते हुए groww ने सिर्फ सॉरी बोला है अब आप लोग कमेंट करके यह बताओ कि सॉरी बोलने से लोगों के लाखों करोड़ों रुपए रिकवर हो जाएंगे या नहीं तो इस चीज का कमेंट करके आपको जाना है