Corporate Meaning in Hindi | कॉर्पोरेट क्या है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कॉर्पोरेट व्यापार से जुड़ा शब्द है जिसका उपयोग कंपनियों और संगठनों में किया जाता है। काउंटी का अर्थ होता है बड़े व्यापारी या ऑर्गेनाइज़ेशन

इस शब्द का उपयोग कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के लिए भी होता है जैसे आपने किसी को यह सुना होगा कि मैं कंपनी में काम करता हूं या सेक्टर सेक्टर में काम करता हूं लेकिन इसका मतलब क्या होता है

तो इसका मतलब यह है कि वह किसी बड़ी कंपनी या ऑर्गेनिज्म में काम करता है। एसोसिएट सेक्टर में नौकरी करने का मतलब यही है कि कोई भी कर्मचारी किसी भी बड़ी कंपनी में नौकरी करता है तो वह कहता है कि वह सेक्टर में काम कर सकता है।

आज इस पोस्ट में हम कंपनी के बारे में विस्तार से जानेंगे जैसे- कंपनी क्या है, ये कितने प्रकार के होते हैं, कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य क्या हैं और कौन सी ऐसी जानकारी है जो कंपनी के बारे में आपको पता होनी चाहिए ।

तो सबसे पहले पता है कि कंपनी का हिंदी मीनिंग क्या होता है?

कॉर्पोरेट

कार्पोरेशन का हिन्दी में अर्थ निगमित या समष्टिगत होता हैं. देखा जाए तो एक ऐसी कम्पनी जो काफी विस्तृत व नामी हो. कार्पोरेशन के अन्दर कमी एम्पलाई कार्यरत होते हैं.

सरल भाषा में इसे समझे तो ज्यादा लाभ और बहुत बडे़ व्यवसायिक समुदाय को हम कार्पोरेशन कह सकते हैं.

कॉर्पोरेट क्या है?

कॉर्पोरेट एक ऐसी कंपनी या संगठन होता है जिसका निर्माण ही कंपनी को मैनेज करने हेतु किया जाता हैं. देखा जाए तो कंपनिया अपनी कंपनी को नियंत्रण करने के लिए ही कार्पोरेशन का निर्माण करती हैं

उदाहरण:
टीसीएस, टाटा ग्रुप की कंपनी, एयरटेल, रिलाएंस, एलआईसी, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट आदि

कॉर्पोरेट के कुछ विस्तारित उदाहरण

  • “टाटा समूह ” एक कॉर्पोरेट हैं. इसके अंतर्गत कयी प्रकार के उद्योग संचालित हैं ऑटोमोबाइल्स, स्टील, कंज्यूमर गुड्स, केमिकल, आईटी और एनर्जी आदि.
  • ” रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ” यह भी भारत की एक जानी मानी कॉर्पोरेट कंपनी हैं जो कि तेल, गैस, पेट्रोकेमिकल, मसाले और टेलीकॉम्युनिकेशन आदि उद्योगों में कार्यरत हैं
  • “ माइक्रोसॉफ्ट ” एक सरकारी संस्था जिसमें लाखों वर्कर हैं. यह कंपनी दुनिया भर में अपनी टैक्निकल सुविधा मुहैया कराती है
  • ” कोका-कोला ” एक जानी मानी कंपनी हैं यह अपने पैय पदार्थ के लिए दुनियाभर में जानी जाती है, इसका कारोबार बहुत ही व्यापक व विस्तृत हैं.

कॉर्पोरेट के प्रकार –

  1. सीमित देयता कंपनी (एलएलसी)
  2. सामान्य साझेदारी
  3. सीमित भागीदारी
  4. एकल स्वामित्व
  5. सहकारी
  6. गैर-लाभकारी निगम
  7. सार्वजनिक लाभ निगम
  8. लाभ निगम
  9. वैधानिक निगम
  10. नगर निगम
  11. अधिकार वाली कंपनी
  12. मूल कंपनी
  13. सहायक कंपनी
  14. राज्य के स्वामित्व वाले उद्यम
  15. राष्ट्रीयकृत निगम
  16. क्राउन कॉर्पोरेशन
  17. हाइब्रिड कॉर्पोरेशन
  18. आभासी निगम

कॉर्पोरेट सेक्टर क्या होता है?

कार्पोरेट सेक्टर एक व्यापारिक इंडस्ट्री है जिसका संचालन किसी व्यापारी या संगठन द्वारा होता हैं इस तरह के सेक्टर लाभ कमाने के लिए कार्य करते हैं इस तरह की संस्था में बडी़ संख्या में कर्मचारी कार्यरत होते हैं

सेक्टर का उदाहरण

माना आपके पास एक कपडें की कंपनी हैं जिसका नाम काफी मशहूर हैं परन्तु आपको बता दें कि बस यह एक सैक्टर के अंदर ही शामिल हैं क्योकि वस्त्र सेक्टर या उद्योग में आज भी इसके जैसी बहुत सी छोटी बडी़ कंपनिया सम्मिलित हैं

कॉर्पोरेट जगत क्या है?

कॉर्पोरेट जगत से आप समझ सकते हैं कि यह कॉर्पोरेट का एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें अनेको प्रकार के कार्पोरेट सम्मिलित हैं इस तरह के क्षेत्र में वहां पर कार्यरत कर्मचारी व अन्य प्रकार के कार्यो को भी सम्मिलित किया जाता हैं.

उदाहरण–
अगर आप किसी कार्पोरेट संस्था में कार्यरत हैं तो आपको उसके लिए बेहतर रणनीति, और अनेक प्रकार के कार्पोरेशन जगत में होती हर एक छोटी गतिविधियों पर नजर जमाएं रखनी हैं.

इनकार्पोरेट क्या है?

इनकॉरपोरेट से समझ सकते हैं कि यह व्यापार की एक ऐसी इकाई हैं जो स्टॉक एक्सचेंज कंपनी के लिए बेहतरीन योजनाएं आदि बनाने का काम करते हैं

उदाहरण
माना आप के पास एक कंपनी हैं जो कि एक वाटर सप्लाई का कार्य करती हैं जब इस वाटर सप्लाई कंपनी को किसी कार्पोरेट के तहत शामिल किया जाता हैं तो यह एक कानूनी इकाई के रूप में कार्यररत हो जाती हैं

नॉन कॉर्पोरेट क्या है?

नॉन कार्पोरेट से तात्पर्य यह है कि यह एक ऐसा गैर-व्यवसायी या व्यावसायिक उद्योग है जो कि निगमित नहीं है और अलग से कोई कानूनी इकाई के रूप में कार्यरत नहीं है. इस तरह के कार्पोरेट का क्षेत्र छोटा या संकुचित होता हैं इस तरह के कार्पोरेट में कम संख्या में कर्मचारी कार्यरत होते हैं

उदाहरण
मान कोई व्यक्ति एक ऐसा व्यवसाय करता हैं जो कि बहुत ही छोटे पैमाने पर कार्य करता हैं और उसमें मुश्किल से 4 या 5 कर्मचारी ही कार्यरत हैं.

FAQs: Corporate Meaning in Hindi | कॉर्पोरेट क्या है?

कार्पोरेट को क्या कहते है?

कार्पोरेट को हिन्दी में हम ‘निगमित’ कहते हैं यह एक ऐसा संगठन होता हैं जिसके अन्दर अनेक प्रकार की कंपनिया सम्मिलित होती हैं.

कॉर्पोरेट में शेयर होल्डर्स क्या हैं?

शेयरधारक किसी कंपनी या कार्पोरेट के एक प्रकार के हिस्सेदार होते हैं किसी भी संस्था के पास अनेको शेयर धारक हो सकते हैं.

ब्रांडिंग क्या है?

कॉर्पोरेट ब्रांडिंग से हम यह समझ सकतें हैं कि यह किसी भी कंपनी या संस्था के पहचान के रूप में काम करता हैं क्योकि इसी के द्वारा यह पता चलता हैं कि किस कंपनी द्वारा यह सेवा प्रदान की जा रही हैं इन सब की वजह से ही उपभोक्ता यह अनुमान लगा पाते हैं कि किस कंपनी के उत्पाद गुणवत्ता वाले हैं

कॉर्पोरेट ऋण क्या है

अपने बिजनेस को व्यापक व विस्तृत करने हेतु कयी बार देखा जाए तो इन बडे़ उद्योगो या कार्पोरेट को भी ऋण लेने की आवश्यकता होती हैं





Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *