Circuit limit changes:15 दिन में 50% रिटर्न, अब एक्सचेंज ने बदले circuit limit
किसी कंपनी के share price एक दिन मे बहुत ज्यादा उपर या नीचे न हो इसलिए share market Circuit लगता है। जिससे कोई share का price बहुत ज्यादा उपर न जाए नाही नीचे न जाए इसलिए share price की उतार चढ़ाव की लिमिट राखी है।
तो circuit limit से एक कंपनी का share price ज्यादा से ज्यादा एक दिन मे इतना उपर जा सकता है और ज्यादा से ज्यादा इतने नीचे जा सकता है ये तए होता है।
लेकिन एक कंपनी लगातार बढ़ रही है जिसके price मे लगातार उछाल आ रहा है जिसके कारण अब SEBI ने Circuit limit घटा दी है।
In This Post
Gokul Refoils and Solvent Ltd
ये कंपनी Gokul Refoils and Solvent Ltd है. सोमवार को कंपनी का शेयर 13% बढ़कर 61.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ. अब एक्सचेंज ने शेयर का सर्किट फिल्टर 20% से घटाकर 10% कर दिया है.एक हफ्ते में 44%, तीन महीने में 70%, एक साल में 160% और तीन साल में 240% का रिटर्न दिया है. कंपनी की मार्केट कैप 607 करोड़ रुपये है.
Nagarjuna Fertilisers and Chemicals Ltd
एक्सचेंज ने Nagarjuna Fertilisers and Chemicals Ltd का सर्किट फिल्टर भी बदला है. इसका 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. सोमवार को कंपनी का शेयर 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 14.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ.इसकी मार्केट कैप 846 करोड़ रुपये है. एक महीने में शेयर 70 फीसदी चढ़ा है. जबकि, एक साल में रिटर्न 30 फीसदी है. तीन साल में शेयर ने 170 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सोमवार को कंपनी का शेयर 10% बढ़कर 273.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एक्सचेंज ने कंपनी का सर्किट फिल्टर भी बदला है. इसका 10 % से घटाकर 5% कर दिया है. एक हफ्ते में 30%, तीन महीने में 25% और एक साल में 200% का रिटर्न दिया है. कंपनी की मार्केट कैप 1760 करोड़ रुपये है.
ऐसे करके exchange ने काफी सारे share की circuit को घटाया है।