Budget 2023- जाने किस किसको हुआ फ़ायदा नए Budget मे?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट संसद में पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में मंदी के माहौल में भी भारत की आर्थिक ग्रोथ 7 फीसदी तक रहने का अनुमान है। यह भारत के लिए बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि देश की इकॉनमी का आकार बढ़ा है और हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। बीते कुछ सालों में हमने इकॉनमी को मजबूत करने के लिए जो नींव रखी थी, अब उस पर मजबूत इमारत खड़ा करने का मौका है।
वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए श्री अन्न योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत बाजरा, ज्वार, रागी जैसे मिलेट्स के उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा मिलेट्स संस्थान की भी हैदराबाद में स्थापना की जाएगी। बजट में रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हर वर्ष 10 हजार करोड़ रुपये की रकम जारी की जाएगी।
आइए जानते हैं, बजट के सभी जरूरी अपडेट…
Budget 2023 Highlights
- New TAX Slab BUDGET 2023, नया टैक्स स्लैब जारी:
- New TAX Slab BUDGET 2023 बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने नया टैक्स स्लैब की घोषणा की
- 3 लाख – कोई टैक्स नहीं
- 3-6 लाख – 5 फीसद टैक्स
- 6-9 लाख – 10 फीसद टैक्स9-12 लाख – 15 फीसद टैक्स
- 12-15 लाख – 20 फीसद टैक्स
- 15 लाख से ज्यादा की इनकम पर 30 फीसद टैक्स
महिला सम्मान सेविंग पत्र
वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि महिला सम्मान सेविंग पत्र की घोषणा की। इस योजना के तहत दो साल के लिए 2025 तक के लिए निवेश किया जाएगा। इसके तहत महिला, लड़की के लिए दो साल के लिए राशि फिक्स करने की योजना होगी। इसपर फिक्स 7.5 फीसदी ब्याज दर होगी और इसमें पार्शियल राशि निकालने की भी सुविधा होगी।
पीएम कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम कौशल विकास योजना 4.0 को लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता दिया जाएगा। युवाओं को ग्लोबल स्तर की ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी।
आयकर छूट का दायरा बढ़ा, 7 लाख तक कोई टैक्स नहींBUDGET 2023 on Income Tax बजट में नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी गई है। 7 लाख की आय तक कोई टैक्स नहीं। आयकर छूट का दायरा बढ़ाया गया।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी खुला पिटारा
सीतारमण ने घोषणा की कि वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा अब 4.5 लाख से बढ़कर 9 लाख की जाएगी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
वित्त मंत्री ने देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए मेक AI इन इंडिया को बढ़ावा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाए जाएंगे। यहां AI को बढ़ावा देने के लिए खोज से लेकर तमाम तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा।
बजट में जानें क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ
सीतारमण ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन, खिलौने, साइकिल और ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे। इसी के साथ देसी मोबाइल सस्ते होंगे। वहीं, चिमनी , कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लैंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लेटिनम महंगा होगा।
बजट में जानें क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ
सीतारमण ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन, खिलौने, साइकिल और ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे। इसी के साथ देसी मोबाइल सस्ते होंगे। वहीं, चिमनी , कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लैंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लेटिनम महंगा होगा।
वाहनों की स्क्रैपिंग पर मिलेगी छूट, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा. वाहनों की स्क्रैपिंग के लिए ज्यादा फंड का आवंटन किया जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को पुरानी गाड़ी पर स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत फायदे भी दिए जाएंगे।
डिजिलॉकर को देंगे बढ़ावा, पहचान पत्र माना जाएगा PAN कार्ड
वित्त मंत्री ने बजट में डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि डिजिलॉकर के इस्तेमाल में इजाफा किया जाएगा। इसके अलावा पैन कार्ड को पहचान पत्र की मान्यता भी दी जाएगी।
रेलवे के लिए जारी हुआ 2.4 लाख करोड़ का बजट
रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75000 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया जाएगा। रेलवे में 100 नई अहम योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।
पीएम आवास योजना के लिए बजट में इजाफा, 79 हजार करोड़ होंगे जारी
पीएम आवास योजना के लिए बजट में 66 पर्सेंट का इजाफा किया गया है। कुल 79 हजार करोड़ रुपये का फंड इस स्कीम के लिए जारी किया जाएगा।
पीएम आवास योजना का खर्च बढ़ाया गया
निर्मला ने ऐलान किया कि पीएम आवास योजना का खर्च 66 फीसदी बढ़ाया गया है। इसके लिए 79 हजार करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। पूंजीगत निवेश बढ़कर 10 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। इंफ्रा पर खर्च बढ़कर 10 लाख करोड़ पहुंच गया है।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की होगी शुरुआत, किसे मिलेगा फायदा
कारीगरों एवं शिल्पकारों को मदद के लिए पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज शुरू किया जाएगा। इससे उत्पादों की गुणवत्ता में इजाफा होगा और लघु उद्योगों में रोजगारों में इजाफा होगा।
वित्त मंत्री का ऐलान- राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की होगी स्थापना
राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा राज्यों के स्तर पर भी अलग से लाइब्रेरी स्थापित करने पर जोर रहेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ग्रीन ग्रोथ का नारा
वित्त मंत्री ने कहा कि बागवानी परियोजनाओं के लिए 2200 करोड़ की रकम जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण की रक्षा के साथ ही विकास करेंगे। उन्होंने इस ग्रीन ग्रोथ का नाम दिया है।
मिलेट्स की पैदावार बढ़ाने के होंगे प्रयास, श्री अन्न का दिया नाम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में मिलेट्स की पैदावार में इजाफा करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। मिलेट्स को उन्होंने श्री अन्न जैसे नए नाम से भी संबोधित किया है।
गरीबों को राशन, किसानों को मदद; निर्मला ने थपथपाई मोदी सरकार की पीठ
वित्त मंत्री ने कहा कि हमने कोरोना काल में यह तय किया कि कोई भी भूखा न सोए। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में 47.8 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं। इसके अलावा 14 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मदद दी गई है। कोरोना काल में 80 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को 28 महीने से मुफ्त राशन दिया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढ़ते हुए 1.97 लाख रुपये हो गई है।
भारत की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ा, हम 5वें नंबर पर आए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की इकॉनमी का आकार बढ़ा है। भारत दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था के पायदान से आगे बढ़ते हुए 5वें नंबर पर आ गया है।
भारत की ग्रोथ 7 पर्सेंट रहने का अनुमान, स्लोडाउन में यह बड़ी उपलब्धि
आम बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस वित्त वर्ष में देश की आर्थिक ग्रोथ 7 फीसदी तक रहने का अनुमान है। दुनिया में स्लोडाउन की स्थिति होने के बाद भी इतनी ग्रोथ बताती है कि हम सही ट्रैक पर हैं।
जेल में बंद गरीबों की जमानत के लिए सरकार देगी पैसा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले एक साल तक 80 करोड़ गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज। इसपर 2 लाख करोड़ का खर्च आएगा। जेल में बंद गरीबों की जमानत के लिए सरकार देगी पैसा। कृषि क्षेत्र में 20 लाख करोड़ रुपये के कर्ज का लक्ष्य रखा गया है।
2027 तक एनीमिया खत्म करने का लक्ष्य
वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि 2047 तक बच्चों में खून की कमी को दूर करेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि अब मेनहोल साफ करने के लिए उसके अंदर आदमी नहीं उतरेंगे। शहरों में सफाई योजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी।
न्यू फॉर्मा प्रोग्राम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में फॉर्मास्युटिकल को बढ़ावा देने के लिए न्यू फॉर्मा प्रोग्राम बनाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के लिए लैब की व्यवस्था की जाएगी। मेडिकल उपकरण बनाने वाले कोर्स शुरू किए जाएंगे।
सप्तऋषि योजना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सप्तऋषि योजना का जिक्र करते हुए मोदी सरकार की अहम योजना का भी जिक्र किया। इसके तहत
-इन्क्लूसिव डिवेलपमेंट- किसानों, महिला, युवा, ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांगजन और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को बढ़ावा दिया जाएगा। वंचितों को वरीयता दी जाएगी
-डिजिटल इंफ्रा फॉर एग्रीकल्चर- इसके जरिए किसानों के समस्याओं के समाधान के लिए कोशिश की जाएगी। इसके अलावा फसल, मार्केट इंटेलिजेंस और एग्रीटेक उद्योग और स्टार्टअप के लिए मदद। एग्रीकल्चर एक्सलेटर फंड बनाया जाएगा। एग्री स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए। इसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे लाभ के मौके बने।
-मोटे अनाज उगाने के मोर्चे पर भारत लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। श्री अन्न को भारत को बड़ा हब बनाने की कोशिश की जा रही है।
रोजगार के लिए बड़े पैमाने पर काम
रोजगार के सृजन के लिए और छोटे उद्योग को मजबूत करने के लिए सरकार काफी कदम उठा रही है। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन को जबरदस्त सफलता मिली है। महिलाओं के प्रोडक्ट को बाजार में पहुंचाने के लिए बड़े प्रयास किए जा रहे हैं। हरित तकनीक और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन योजनाओं से एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं को काफी मजबूती मिल रही है।
प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी
निर्मला ने कहा कि बजट में सभी जरूरतमंद लोगों का ख्याल रखा गया है। 80 करोड़ लोगों को अनाज केंद्र सरकार दे रही है। वसुधैव कटुंबमकम थीम के जरिए आम लोगों के लिए एजेंडा तय करके हम स्थायी विकास की कोशिश में जुटे हैं। प्रति व्यक्ति आय देश में बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। पिछले 9 साल में हम 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।
भारत का भविष्य सुनहरा है
मैं 2023-2024 का बजट पेश कर रही हूं। इस बजट के जरिए हम आगे का बुनियाद को मजबूत करेंगे। इस बजट के लिए एक संपन्न भारत को बनाएंगे। युवा, महिला, किसान, ओबीसी, एससी और एसटी के लिए ये बजट काफी अहम होगा। आजादी के 75 वें साल में दुनिया में भारत को चमकता सितारा कहा है। हमारी ग्रोथ रेट काफी शानदार रही है। दुनिया के कई बड़ी अर्थव्यवस्था से हमारी इकॉनमी काफी अच्छी है। हमारा भविष्य काफी सुनहरा है।
पांचवीं बार बजट पेश कर रही हैं निर्मला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांचवीं बार बजट पेश कर रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कल बजट सत्र से पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वित्त मंत्री जनता और दुनिया की उम्मीदों को पूरा करेंगी। पीएम के इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि इस बार के बजट में मध्यम वर्ग को कुछ राहत मिल सकती है। पिछली बार निर्मला ने डेढ़ घंटे का बजट भाषण दिया था।
मोदी राज 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट
2024 के आम चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट है। यानी 17वीं लोकसभा का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा। मोदी कैबिनेट ने निर्मला के बजट को भी मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करेंगी।