Azad Engineering IPO : पहले दिन ही निवेशकों की बंपर कमाई, NSE और BSE पर प्रीमियम पर लिस्ट

आज Azad engineering का IPO लिस्ट हुआ और पहले ही दिन जिन जिनको IPO मिला था सब की 37% premium के साथ लिस्टिंग हुई।

Azad Engineering IPO : NSE और BSE पर आज यह कंपनी लिस्ट हो चुकी है. इश्यू प्राइस के मुकाबले यह लिस्टिंग 37% प्रीमियम पर हुई है.

share market मे लगातार तेजी चल रही है। और इसके साथ एक एक उपर एक IPO लिस्ट हो रहे है। गुरुवार (28 दिसंबर) को Azad Engineering भी लिस्ट हुई है. खास बात है कि जिन निवेशकों को इस आईपीओ का अलॉटमेंट मिला होगा, उन्हें पहले दिन ही प्रीमियम का फायदा मिला है. Azad Engineering की लिस्टिंग NSE और BSE पर हुई है.

इस IPO के लिए ₹524 प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया गया था. लेकिन, इसके मुकाबले यह कंपनी करीब 37% प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुई. NSE पर यह लिस्टिंग ₹720 प्रति शेयर के भाव पर हुई. वहीं, BSE पर यह लिस्टिंग ₹710 प्रति शेयर के भाव पर हुई. लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी देखने को मिल रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *