Asset Turnover और Cash conversion Cycle क्या है? Stock Market Analysis हिन्दी मे।
नमस्कार दोस्तो!! Share Market की Fundamental Analysis मे आपका स्वागत है। तो जेसे आप जानते है हम कंपनी की सारी Information Finology Ticker से देखते है तो वहा जो Information है उसका analysis करते है की उनका मतलब क्या है ओर कितना ratio होना अच्छा होता है ओर भी बहुत कुछ जानेगे।
आज हम Asset Turnover Ratio, Cash Cycle (Days) Ratio क्या होता है?, कितना Ratio अच्छा माना जाता है? जो बहुत Important Ratio है उसके बारे मे Detail मे जानेगे।
In This Post
Asset Turnover क्या होता है? (What is Asset Turnover?)
Asset Turnover यानि कंपनी जो Asset लाती है उससे कितना मुनाफ़ा कमाती है। यानि अगर कोई कंपनी 100 की मशीन ले रहा है उससे 200 का माल बना कर बेचती है तो कंपनी का turnover 2 गुना हुआ। ओर दूसरी कंपनी 100 की वही मशीन से 50 का माल बना कर बेचती है। तो कोनसी कंपनी अच्छी लग रही है? जाहीर है पहली वाली। तो जिस कंपनी का Asset turnover ज्यादा है वो एक अच्छी कंपनी का factor मान सकते है।
- Asset Turnover = Net sales value/average of Total assets
Net sales यानि जो भी बेचा उस मे से जो retune आया, जो छूट दी वो सब हटा कर जो sales आएगा वो।
Average Of Total Assets यानि पिछले ओर वर्तमान के financial year की जो संपतिया का Average होगा वो।
मतलब की वो कंपनी कम लागत मे ज्यादा कमाती है ओर अच्छे से asset का use कर रही है।
Asset Turnover क्या होता है?
Asset Turnover यानि कंपनी जो Asset लाती है उससे कितना मुनाफ़ा कमाती है। यानि अगर कोई कंपनी 100 की मशीन ले रहा है उससे 200 का माल बना कर बेचती है तो कंपनी का turnover 2 गुना हुआ। ओर दूसरी कंपनी 100 की वही मशीन से 50 का माल बना कर बेचती है। तो कोनसी कंपनी अच्छी लग रही है? जाहीर है पहली वाली। तो जिस कंपनी का Asset turnover ज्यादा है वो एक अच्छी कंपनी का factor मान सकते है।
Company | Company A |
Net Sales | 20,000 करोड़ |
Previous Year Total Assets | 12000 करोड़ |
This Year Total Assets | 14000 करोड़ |
तो Avarage Asset निकालने के लिए हमे पिछले साल की assets ओर इस साल की asset को जोड़ कर उसको 2 से divied करना है।
कंपनी A 12000 + 14000/2 = 26000/2 = 13000 करोड़
तो इसके हिसाब से हमारा Asset Turnover 20000/13000=1.54 रूपय
तो कंपनी 1 रूपय लगा कर 1.54 रूपय कमा रही है।
मतलब की वो कंपनी कम लागत मे ज्यादा कमाती है ओर अच्छे से asset का use कर रही है।
Asset Turnover जितना ज्यादा होगा उतनी कंपनी अच्छी कहलाती है।
- आज अडानी के शेयर में इतनी ज्यादा गिरावट क्यों आ रही है जानिए कारण?
- Arkade Developers IPO Allotment Status Link Live
- Western Carriers (India) IPO Allotment Status Link Live
- Northern Arc Capital IPO Allotment Status Link Live
- हरियाणा में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: एक लाख परिवारों को मिलेगा सोलर एनर्जी का लाभ
Cash Conversion Cycle क्या है?
Cash cycle Ratio यानि आपने जो cash लगाया है business मे वो कितने दिन मे वापिस मिल रहा है? जेसे की अगर आपने 5000 का कपड़ा लिया ओर ओर उसको 10 दिन मे सील दिया ओर बेचने निकले ओर 20 दिन मे पूरा का पूरा माल बेच दिया तो 10 मे सिला ओर 20 दिन मे बेच सिया यानि आपने 30 मे सारे पैसे वापिस मिल गए। तो आपका cash cycle ratio 30 दिन है तो जीना कम टाइम होगा वो कंपनी के लिए उतना अच्छा रहता है। किसी कंपनी का ये cycle negative होता है यानि -20 दिन।
यानि वो कंपनी बहुत advance मे काम करती है जेसे की HUL ( Hindustan unilever limited) वो advance मे पैसे लेती है ओर खुद अपने पैसे जिससे माल खरीदा उससे उधर लेती है 20 दिन का ओर किसिका ओदर लेती है तो 10 दिन एडवांस मे पेमेंट लेती है तो वो जिसके पैसे नही दिये उससे पूरा process करके माल बेच कर वो पैसे वापिस करती है जिससे माल खरीदा। ओर बीच का प्रॉफ़िट earn करती है। अब देखे तो इसमे कंपनी का कुछ नही गया। इसलिए नेगेटिव ratio आया।
Cash cycle Ratio यानि आपने जो cash लगाया है business मे वो कितने दिन मे वापिस मिल रहा है? जेसे की अगर आपने 5000 का कपड़ा लिया ओर ओर उसको 10 दिन मे सील दिया ओर बेचने निकले ओर 20 दिन मे पूरा का पूरा माल बेच दिया तो 10 मे सिला ओर 20 दिन मे बेच सिया यानि आपने 30 मे सारे पैसे वापिस मिल गए। तो आपका cash cycle ratio 30 दिन है तो जीना कम टाइम होगा वो कंपनी के लिए उतना अच्छा रहता है।
अब हम कंपनी मे केसे केसे Cash conversion cycle ratio को use करते है निकलते है वो देखते है।
- Cash Conversion Cycle = Days inventory outstanding + Days sales outstanding – days payables outstanding
Days Inventory outstanding यानि जो चीज़ ले कर आप जो proses करके बेचने वाले हो वो प्रॉडक्ट कितने वक़्त मे तैयार होता है।
Day Sales Outstanding यानि की जो हमने sale की है उसके पैसे कितने दिन मे वापिस मिलेगे। यानि किसी को अगर माल बेचा उधार पर तो वापिस कब मिलेगे।
Days Payables Outstanding मतलब कितने दिन मे आपको पैसे वापिस लोटाने जिससे उधार लेकर माल खरीदा हो उसको।
तो उपर हमने कपड़े का example देखा जिससे आपको समजने मे आसानी होगी।
उपर के Example मे किसी कंपनी का ये cycle negative होता है यानि -20 दिन। यानि वो कंपनी बहुत advance मे काम करती है जेसे की HUL ( Hindustan unilever limited) वो advance मे पैसे लेती है ओर खुद अपने पैसे जिससे माल खरीदा उससे उधर लेती है 20 दिन का ओर किसिका ओदर लेती है तो 10 दिन एडवांस मे पेमेंट लेती है तो वो जिसके पैसे नही दिये उससे पूरा process करके माल बेच कर वो पैसे वापिस करती है जिससे माल खरीदा। ओर बीच का प्रॉफ़िट earn करती है। अब देखे तो इसमे कंपनी का कुछ नही गया। इसलिए नेगेटिव ratio आया।
आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी एसे ही हमारे साथ जुड़े रहे ओर अपनी investment की knowledge को बदते रहिए ओर आज ही अपना डेमते अकाउंट खुलवा केआर trading स्टार्ट करो upstok ओर groww के साथ।
Asset Turnover क्या होता है?
Asset Turnover यानी कंपनी कितनी संपत्ति का उपयोग करके कितना मुनाफा कमाती है.
Asset Turnover Ratio केसे निकाल?
Asset Turnover = Net sales value/average of Total assets
cash conventional cycle क्या है?
cash conventional cycle ka अर्थ ये है की जो पैसा लगाया है को कितने समय में वापिस आ रहा है? जैसे की १०० रुपए का माल खरीदा और इसके उपर प्रोसेस करके ५ दिन में बेचने लायक बनाया और १० दिन में सारा बेच दिया तो उसका cash conventional cycle huwa १५ दिन।
cash conventional cycle का formula क्या है?
Cash Conversion Cycle = Days inventory outstanding + Days sales outstanding – days payables outstanding
Days inventory outstanding क्या है हिन्दी में?
Days inventory outstanding- (DIO) cash conventional cycle Ratio निकलने में मदद करता हैं
DIO का ये अर्थ है की कोई सामान ले कर कितने समय तक बेचने लायक बनात है! या final process कितने समय में होता है।