अदानी के शेयर में बचेगी हिस्सेदारी | जानिए क्या है तैयारी
Adani Wilmar Today News Hindi: जैसा की आप सबको पता है कि अडानी ग्रुप की काफी सारी कंपनियां है और अडानी इंटरप्राइजेज ग्रुप की एक कंपनी जिसको अदानी Wilmar (विलमार) Wilmar को अगर आप नहीं जानते हैं
तो हम आपको बता दें अगर आपने फॉर्चून का कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल किया है तो वह अदानी विलमार के तरफ से ही आता है चाहे वह फार्च्यून रिफाइंड हो या फॉर्चून का बेसन वह सबकुछ अदानी विल्मर के अंतर्गत भी आता है
अडानी इंटरप्राइजेज इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को कम करना चाहती है ताकि वह अपने और बिजनेस में और खुद ही जमा कर सकें एक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की अदानी ग्रुप की यह कंपनी पर लगभग 44 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचने का विचार चल रहा है
लेकिन अभी इसकी पूरी जानकारी अदानी ग्रुप के किसी भी मेंबर ने नहीं दी है बस एक सूचना के तौर पर हम आपको यह खबर बता रहे हैं
2022 में लांच किया था अदानी विलमार का IPO
पिछले बीते वर्ष ही यानी कि 2022 में ही अदानी ग्रुप के इस कंपनी का आईपीओ आया था और जिसमें निवेशकों को ₹230 में शेयर जारी हुए थे
और जो भी इस कंपनी के एम्पलाई है उनको ₹21 का डिस्काउंट भी मिला था और एडिनबर्ग की एक रिपोर्ट के आरोपों को चलते इस कंपनी के शेयर धड़ाम से गिरे थे
आज शेयर की कीमत लगभग 350 के आसपास है और जब हमें आर्टिकल लिख रहे हैं तब आज के दिन यानी 9 अगस्त 2023 को इसका शेयर लगभग 3 परसेंट गिर चुका है