New Rules -28 मार्च को T+0 सेटलमेंट सायकल लॉन्च होगा, SEBI ने किया एलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SEBI ने स्टॉक मार्केट में सेम-डे-सेटलमेंट लागू करने के लिए बड़ा एलान किया है. सेबी का कहना है कि BETA वर्जन T+0 सेटलमेंट सायकल लॉन्च करने जा रही है. 28 मार्च को T+0 सेटलमेंट सायकल लॉन्च होगा.सेटलमेंट सिस्टम का मतलब बायर अकाउंट में शेयरों का ऑफिशियल ट्रांसफर और सेलर अकाउंट में बेचे गए शेयरों के कैश ट्रांसफर से हैं. भारतीय स्टॉक एक्सचेंज वर्तमान में T+1 को फॉलो करते हैं. इसका मतलब है कि ऑर्डर के एग्जीक्यूट होने के 24 घंटे में फंड और सिक्योरिटी आपके अकाउंट में आ जाएंगे. आपको बता दें कि सेबी ने साल 2024 की शुरुआत में पहले कंसल्टेशन पेपर इश्यू किए थे.

In This Post

अब क्या होगा? 

सेबी का कहना है कि BETA वर्जन T+0 सेटलमेंट सायकल लॉन्च करेंगे. 28 मार्च को T+0 सेटलमेंट सायकल लॉन्च करेंगे.

T+0 सेटलमेंट सायकल में हिस्सा लेने के लिए सभी निवेशक पात्र होंगे.T+1 के सर्विलांस स्टेप T+0 सेटलमेंट में लागू होंगे. T+0 सायकल में ट्रेडिंग 9.15 से 1.30 बजे तक होगी.

T+0 सेटलमेंट के पहले फेज में सेम-डे सेटलमेंट लागू किया जाएगा, जिसके बाद शेयर खरीदने वालों को उसी दिन शेयर अलॉटमेंट (डीमैट खाते में शेयर पहुंच जाएगा) और बेचने वालों को उसी दिन पैसे मिल जाएगा.

Example

कुछ इस तरह से समझिए-अगर आप दोपहल 1:30 बजे तक शेयर खरीदते या फिर बेचते हैं  तो शाम 4:30 बजे तक उनका सेटलमेंट हो जाएगा.

वहीं दूसरे फेज में शाम 3:30 बजे तक किए गए सभी लेनदेन के लिए एक ऑप्शनल इमीडिए टट्रेड-बाय-ट्रेड सेटलमेंट की सुविधा दी जाएगी.

शॉर्ट टाइम सेटलमेंट का यह सिस्टम मौजूदा T+1 साइकल ऑफ सेटलमेंट के साथ एक ऑप्शन होगा.

इससे मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ेगी. फिलहाल T+0 सेटलमेंट सिस्टम मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप-500 लिस्टेड कंपनियों में ट्रेडिंग करने पर लागू होगा.

सेबी के मुताबिक जनवरी 2025 तक T+0 सेटलमेंट सिस्टम पूरी तरह से चलन में आ जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *