Stock Market Crash: 1800 अंक गिरा Sensex, शेयर बाजार में भगदड़ जानिए क्या है वजह?
इस सप्ताह का share market आज खुला लेकिन भारी गिरावट देखनों को मिली। और काफी सारे share जो काफी टाइम से बढ़ रहे थे उसमे भी गिरावट देखने को मिली। तो क्या है उसके पीछे के कारण वो जनेगे आज हम की आज share market मे क्यू गिरावट देखने को मिली।
BSE Sensex 1,053 अंक गिर कर 71,000 अंक के नीचे आ गया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 450 अंक की बढ़त के साथ खुला, लेकिन बाद में यह 1,053.10 अंक यानी 1.47% की गिरावट के साथ 70,370.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 70,234.55 अंक तक आया, जबकि ऊंचे में 72,039.20 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 330.15 अंक यानी 1.53% गिर कर 21,241.65 अंक पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में रहे हैं।
बाजार में बढ़ा दबाव
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट की वजह मुनाफावसूली रही है। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के साथ वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों HDFC bank, reliance और SBI में बिकवाली से बाजार नीचे आया। कारोबारियों के अनुसार, कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने को लेकर चिंता के बीच बिकवाली दबाव देखने को मिला।
इन शेयरों ने बनाया कंगाल
आज स्टॉक मार्केट में रेलवे और बैंक सेक्टर के स्टॉक में निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की। इससे इन सेक्टरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। आज सबसे ज्यादा गिरावट Zee entertainment के शेयरों में रही है। Zee entertainment के शेयर आज 32% तक गिरे हैं। शेयर 160 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। रेल विकास निगम के शेयर आज 10% गिरावट के साथ 288.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। ओबेरॉय रीयल्टी 9% गिरकर 1369 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। IRFC के स्टॉक 8.48% गिरकर 161.30 रुपये पर बंद हुआ है।
HDFC के शेयर हुए धड़ाम
HDFC बैंक के शेयर में आज तीन फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है। वहीं इंडसइंड के स्टॉक 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं सेंसेक्स की कंपनियों में SBI (3.99 प्रतिशत), HUL (3.82 प्रतिशत), Axis बैंक (3.41 प्रतिशत) में अच्छी-खासी गिरावट रही है।
दूसरी तरफ सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड बढ़त में रहे। इनमें 3.67 प्रतिशत तक की तेजी रही। टीसीएस और बजाज फिनसर्व भी लाभ में रहे।