Share Market news: अगले हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेगा बाजार

By Anjali Bhojwani

Updated On:

Numbers on Monitor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

22 जनवरी कोअयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के भव्य उद्घाटन के अवसर पर शेयर मार्केट बंद रहेगा. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर भी शेयर बाजार की छुट्टी है. इसलिए अगले हफ्ते बाजार में सिर्फ तीन दिन कारोबार होगा. आगे जानिए किन कारणों से शेयर मार्केट प्रभावित होगी. यानि की मंगलवार से लेकर गुरुवार तक ही शेयर मार्किट अगले हफ़्ते खुला रहेगा.

Axis Bank, JSW energy, बजाज ऑटो, DLF, एसीसी (ACC) और JSW steel इस सप्ताह तीसरी तिमाही (Q3 Results) के नतीजे जारी करेंगे. तो उससे शेयर मार्किट में परिवर्तन देखने को मिल सकता है.

कंपनियों के तिमाही नतीजे, वैश्विक रुझान और विदेशी निवेशकों की ट्रेडिंग गतिविधि से आने वाले हफ्ते में शेयर बाजार (Share Market) प्रभावित होगा. अमेरिका के जीडीपी डेटा (US GDP Data) के साथ- साथ बैंक ऑफ जापान (BoJ) और यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) की ओर से ब्याज दर पर लिए जाने वाले फैसलों का असर भी शेयर बाजार पर दिखने की उम्मीद है.

Leave a Comment