जनवरी 2024 में NSE और BSE एक खास सेशन के लिए छुट्टी वाले दिन भी खुलेगा. एक्सचेंज ने खुद इसकी जानकारी देते हुए शुक्रवार (29 दिसंबर 2023) को कहा कि डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच-ओवर के लिए ये खास सेशन रखा गया है. इस दिन दोनों एक्सचेंज छोटे-छोटे दो सेशन में काम करेंगे.
इस दिन भी खुला रहेगा share market
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 जनवरी को BSE और NSE का प्री-सेशन सुबह 9 बजे होगी. इसके बाद 9:15 बजे सामान्य तौर पर बाजार खुलेगा और यह सुबह 10 बजे तक के लिए खुलेगा. इसके बाद डिजास्टर रिकवरी साइट की प्री-ओपनिंग सेशन सुबह 11:15 बजे होगी. इसके बाद 11:23 बजे सामान्य मार्केट ऑपरेशन होगा. दोपहर 12:50 बजे बाजार की क्लोजिंग होगी.
फ्यूचर और ऑप्शंस सेगमेंट के लिए बाजार सुबह 09:15 बजे खुलेगा और 10 बजे बंद होगा. डिजास्टर रिकवरी वेबसाइट पर बाजार 11:30 बजे खुलगेा और दोपहर 12:30 बजे बंद होगा.
इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
NSE और BSE ने कहा है कि डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स समेत सभी सिक्योरिटीज के लिए maximum price brand 5% का होगा. इस वजह से जो सिक्योरिटीज 2% या इससे नीचे के बैंड में हैं, उनका बैंड उसी में बरकरार रहेगा. क्लोज-एंडेड म्यूचुअल फंड्स 5% के प्राइस बैंड का पालन करेंगे. फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट इस दिन 5% के दायरे में ही ट्रेड करेंगे. इस दिन सिक्योरिटीज या फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में कोई flexibility नहीं होगी.
ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट के प्राइस बैंड
इक्विटी सेगमेंट में इक्विटी और फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए जो प्राइस बैंड सुबह में तय होता है, वो डिजास्टर रिकवरी साइट पर भी लागू होगी. प्राइमरी वेबसाइट पर ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट के प्राइस बैंड में कोई भी बदलाव डिजास्टर रिकवरी साइट पर भी दिखेगी. एक्सचेंजों ने भरोसा जताया है कि प्राइमरी वेबसाइट से डिजास्टर वेबसाइट पर शिफ्ट होने का काम सरल और योजना के तहत होगा. दरअसल, SEBI की टेक्निकल एडवाइजरी कमिटी ने चर्चा के बाद एक्सचेंजों को इसका सुझाव दिया था.
मे Investment Sikho की Founder हु। मे एक Content writer ओर Accountant भी हु। आज के टाइम पे Financial Education बहुत ही ज्यादा जरूरी है इसलिए Investment Sikho website पे आपको finance से related बहुत सारी जानकारी मिलेगी जिससे आप easily real-life मे सही Investment कर सकते हो ओर non-commerce background वाले भी आसानी से समज सकते हो। ओर भी बहुत सारी जानकारी मिलेगी।