इस कारण गिरा आज का शेयर बाजार
दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तोआज आपने देखा होगा कि आज आपके पोर्टफोलियो में लाल-लाल रंग दिख रहा होगाहमारे कहने का मतलब यह है कि आज मार्केट में भयंकर गिरावट देखी गई है जिसके चलतेज्यादातर सभी लोगों का जो पोर्टफोलियो है वह हरे रंग से बदलकर लाल रंग में आ गया है
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आज का मार्केट क्यों गिरा औरइसका क्या कारण था तो जैसा कि आपको पता ही होगाकी लगातार शेयर मार्केट में तेजी आ रही थी औरसभी स्टॉक52 सप्ताह के हाई की तरफ जा रहे थे और कुछ तो उससे आगे भी चले गए थे
ऐसे में एक गिरावट बनती थी क्योंकि जो भी बड़े बुजुर्गों का अनुभव है वह यह बताता है कि अगर लगातार शेयर बाजार मेंतेजी आती है तो एक दिन ऐसा भी आता है कि एकदम भयंकर गिरावट आ जाती है अब इसका क्या कारण है वह मैं आपको बताताहूं
सुनने में आ रहा है कि फॉरेन इंस्टीट्यूट (FI) ने अपना पैसा निकाला है क्रिसमस के लिए तो इस वजह सेमार्केट में भयंकर गिरावट देखी गई है और अंतिम समय में रिटेलर भी पैनिक में आ गया थातो इस वजह से दमदार बिकवाली हुई
ऐसी और तरह की अपडेट्स देखने के लिएआप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो