Vedanta Share: 24 घंटे में 2 बड़े एलान- पहले डिविडेंड और अब की 3400 करोड़ के प्लान की घोषणा
Vedanta ने हाल ही मे Dividend decliner किया था और अब ज्यादा पैसे market से उठाने के लिए NCD का एलन किया है। कंपनी ने बड़ी रकम जुटाने का एलान कर दिया है. 24 घंटे में कंपनी का ये दूसरा बड़ा फैसला है. इससे पहले सोमवार को कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.
अब कंपनी NCD के जरिए रकम जुटा रही है. मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में इसकी मंजूरी मिली है. NCDs के जरिए 3,400 करोड़ रुपये तक जुटाएगी.प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर NCDs जारी करेगी.
क्या है NCD?
NCD यानि Non convertible debenture वो डिबेंचर होते हैं जिन्हें शेयर या इक्विटी में बदला नहीं जा सकता. वहीं डिबेंचर एक लंबी अवधि का फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट होता है जिसके जरिए कंपनियां पैसा जुटाती है. कंपनियां इस पर निवेशकों को एक तय ब्याज देती हैं. NCD पर मिलने वाला ब्याज कंपनियों के आधार पर अलग अलग होता है. यानि की अलग अलग कंपनी अलग अलग व्याज दर पर NCD बाहर निकलती है।
ये प्रकार का loan यानि debt है जो की व्याज सहित वापिस करना होता है इसका व्याज और समय पहले से तय होता है।
निवेशकों को सबसे पहले चेक करना होता है कि NCD secured है या unsecured है. अगर आप कम जोखिम लेना चाहते हैं तो सिक्योर्ड NCD में निवेश कर सकते हैं. NCD में निवेश से पहले आपको ये देख लेना चाहिए कि कंपनी कितना ब्याज दर आपको ऑफर कर रही है. निवेश से पहले ये भी देख ले कि पैसा किस लिए कंपनी पैसा जुटा रही है. और कितने टाइम के लिए ले रही है।