इंडस्ट्री (उद्योग) क्या है? | Industry Meaning in Hindi

Sharing Is Caring


क्या आप यह जानने में रूचि रखते हैं कि उद्योग क्या हैं अगर हां तो आपको बता दे़ं कि आज के इस लेख में हम इंडस्ट्रीज क्या हैं इस विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेगें अगर आप भी इडंस्ट्री के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अवश्य ही पढे़.

इंडस्ट्री क्या है हिंदी में | Industry Meaning in Hindi

इंडस्ट्रीज वे हैं जिनके द्वारा सामान्य लोगो की जरूरत में काम आने वाले अनेक प्रकार का उत्पादन बडी़ संख्या में किया जाता हैं

इसके द्वारा ही कयी लोगों को रोजगार प्राप्ति के अवसर प्राप्त होते हैं. इडंस्ट्री कयी प्रकार की होती हैं और उन सभी के अलग-अलग कार्य होते हैं. जैसे – फिल्म इंडस्ट्रीज, कपडा़ उद्योग, चिकित्सा उद्योग, कृषि उद्योग आदि.

उद्योग या इंडस्ट्रीज की परिभाषा


इंडस्ट्री को हिन्दी में हम उद्योग कहते है. किसी उद्योग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग तरह की सुविधा या सर्विस मुहैया करवायी जाती हैं. उद्योग द्वारा किसी भी प्रोडक्ट या सेवा का भारी मात्रा में उत्पादन किया जाता हैं

उदाहरण

अगर आप उद्योग को और बारीकी से समझना चाहते हैं तो आप इसे इस उदाहरण द्वारा अवश्य ही समझ पाएंगे

एक वस्त्र उद्योग में अनेक तरह के लोग जुडे़ होते हैं जैसे फैशन डिजाइनर, सैल्समैन व अन्य अधिकारी जो कि कपड़े को अधिक लोगों व उसकी सुन्दरता, उत्पादन से सम्बन्धित अन्य कार्य को देखते हैं

    इंडस्ट्रीज कितने प्रकार की होती हैं –

    • इंडस्ट्रीज अनेक प्रकार की होती है उदाहरण: एग्रीकल्चर, विनिर्माण, खनन, वस्त्र, ऑटो मोबाइल, ऊर्जा, सेवा क्षेत्र, आईटी उद्योग, मनोरंजन और आतिथ्य उद्योग आदि।
    • कृषि उद्योग
    • यह इंडस्ट्रीज या उद्योग एग्रीकल्चर को प्रोत्साहन देने का कार्य करती हैं इसके द्वारा कृषि के लिए महत्वपूर्ण सुविधा व प्रोडक्ट लांच किये जाते है.
    • जिनसे कृषि का विकास हो और कृषि उत्पादन में वृद्धि हो. इस उद्योग के द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का भी निर्माण किया जाता हैं और कृषि में उपयोग होने वाले कीटनाशक का भी प्रयोग.

    उदाहरण

    एक ऐसा संस्थान जिसमें कृषि वृद्धि हेतु अनेक तरह के प्रयास या कृषि उत्पादन में आने वाली समस्या से जुडी़ चीजों का भारी मात्रा में उत्पादन किया जाता है

    तो उसे हम कृषि उद्योग कहते हैं कृषि उद्योग द्वारा अनेक तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाती हैं जैसे: कृषि में प्रयोग कीटनाशक, मशीनरी , हाइब्रिड बीज आदि.

    विनिर्माण उद्योग

    जिस कंपनी या संस्था द्वारा किसी कच्चे माल से नये मूल्यवान उत्पाद का निर्माण अधिक संख्या में किया जाना ही विनिर्माण उद्योग के अंतर्गत आता हैं

    • उदाहरण: लकडी़ से कागज बनाना, और गन्ने से चीनी बनाना.

    निर्माण उद्योग

    जो उद्योग निर्माण से सम्बन्धित वस्तुओं का उत्पादन भारी मात्रा में करते हैं वे निर्माण उद्योग के अंतर्गत आते हैं

    • उदाहरण: सड़कें, पुल, बिल्डिंग और घर, बनाने में लगने वाला आवश्यक सामान.

    ऊर्जा उद्योग

    एक ऊर्जा उद्योग द्वारा ऊर्जा को विभिन्न माध्यम से प्रयोग हेतु बनाना ही एक मुख्य कार्य हैं इसके द्वारा कयी प्रकार की सेवाएं नागरिकों को उपलब्ध करवायी जाती हैं

    उदाहरण: बिजली, तेल और गैस आदि.

    खनन उद्योग

    खनन उद्योग एक ऐसा उद्योग हैं जो अनेक तरह के खनिजों को निकालकर उसे काम के योग्य बनाता हैं. इस उद्योग में धरती से अयस्क, कोयला, पैट्रोलियम , सोना, चांदी जैसी बहुमूल्य धातुओं का उत्पादन किया जाता हैं.

    सेवा उद्योग

    सेवा उद्योग के तहत नागरिकों के लिए विभिन्न तरह की सेवाएं उपलब्ध करवायी जाती हैं

    • उदाहरण: परिवहन, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, और अन्य सर्विस

    कुटीर उद्योग

    कुटीर उद्योग द्वारा पारम्परिक तरह से उत्पादों का उत्पादन किया जाता हैं इसमें उत्पाद का निर्माण घर पर ही किया जाता हैं.

    • उदाहरण: पापड़, चिप्स, और आचार आदि.

    प्रौद्योगिकी उद्योग

    प्रौद्योगिकी उद्योग, टेक्नोलॉजी से जुडे़ उत्पाद को बढा़ने का कार्य करती हैं. यह इंडस्ट्री सभी क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती हैं.

    • उदाहरण: सॉफ्टवेयर, टेलीकॉम ,और इलेक्ट्रॉनिक्स के विस्तार हेतु कार्य करती हैं

    खुदरा उद्योग

    खुदरा उद्योग द्वारा बना उत्पाद सीधे ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाता हैं

    • उदाहरण: कपड़े, जूते ,चप्पल आदि

    आतिथ्य उद्योग

    आतिथ्य उद्योग द्वारा लोगों को कुछ समय हेतु आवास, भोजन और खाद्य, पेय पदार्थ तथा अन्य व्यावसायिक सेवाएं प्रदान की जाती हैं.

    • उदाहरण: होटल, रेस्तरां और रिसॉर्ट्स आदि.

    मनोरंजन उद्योग

    मनोरंजन उद्योग द्वारा लोगों के मनोरंजन के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं

    • उदाहरण: फिल्म, संगीत, नाटक आदि.

    FAQs: Industry Meaning in Hindi

    उद्योग क्या हैं और इनकी आवश्यकता क्यू है?

    सामान्य भाषा में कहें तो उद्योग वे है जो किसी प्रोडक्ट का उत्पादन कर लोगो की आवश्यकता या जरूरतो को पूरा करते है. उद्योग या इडस्ट्री अनेक तरह की हो सकती हैं. उदाहरण: कृषि उद्योग, निर्माण उद्योग, ऊर्जा उद्योग, संसाधन उद्योग, सेवा उद्योग, प्रौद्योगिकी उद्योग, आतिथ्य उद्योग और मनोरंजन उद्योग आदि। किसी भी देश के विकास में इंडस्ट्री बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं.

    क्या देश की अर्थ-व्यवस्था पर इंडस्ट्री प्रभाव डालती हैं?

    हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर इंडस्ट्री बहुत ही प्रभाव डालती हैं क्योकि आज के इस भौतिक युग में इंडस्ट्री द्वारा अनेक लोगो को रोजगार मिलता हैं साथ ही इसके द्वारा बनाए प्रोडक्ट नागरिको के जीवन में सुविधा प्रदान करते हैं और इसके द्वारा सरकार को टैक्स भी दिया जाता हैं अब आप इस बात से यह समझ सकतें हैं कि इंडस्ट्री का होना कितना आवश्यक हैं.

    इंडस्ट्रीज में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का प्रयोग आवश्यक है?

    आज के इस प्रतियोगिता के दौर में इंडस्ट्रीज में भी इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के साथ खुद को एडवांस बनाना बहुत ही आवश्यक हैं टेक्नोलॉजी द्वारा कोई भी उद्योग अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारें में अच्छे से बता सकता है.

    कुटीर उद्योग को भी इंडस्ट्री माना जा सकता है?

    यह बात सही हैं हम कुटीर उद्योग को भी इडस्ट्री की श्रेणी में रखते है. परन्तु यह उद्योग एक छोटे क्षेत्र तक ही सीमित होते हैं इस तरह के उद्योग की सेवाएं स्थानीय लोग ही ले पाते हैं.

    सर्विस इंडस्ट्री और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री क्या है?

    सर्विस इंडस्ट्री और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री दोनों ही पूरी तरह अलग-अलग है. सेवा उद्योग लोगों को सेवा प्रदान करने के लिए कार्यरत हैं जबकि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री द्वारा लोगों की अस्थायी-आवास, खाद्य एवं पेय सेवा, इवेंट मैनेजमेंट, एम्यूज़मेंट पार्क सम्बन्धित परेशानियों को दूर किया जाता हैं.

    क्या खनन उद्योग और निर्माण उद्योग एक है?

    नहीं खनन उद्योग के अंतर्गत धरती से खनिज पदार्थों को निकाला जाता हैं. जबकि निर्माण उद्योग में भवन, रोड़, पुल आदि से सम्बन्धित चीजें शामिल हैं.


    कृषि उद्योग के लिए किन संसाधनों की आवश्यकता होती है?

    कृषि उद्योग के लिए जमीन, पानी, बीज, खाद, कीटनाशक जैसे संसाधनो की आवश्यकता होती है.





    Sharing Is Caring
    Team Investment Sikho
    Team Investment Sikho
    Articles: 59

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *