Stop Loss लगाने के क्या फायदे हैं?
स्टॉप लॉस ट्रेडिंग को समझनें के लिए हमारें इस आर्टिकल को अंत तक पढें. तो आइए शुरू करतें हैं. कि स्टॉप लॉस ट्रेडिंग क्या होती हैं और स्टॉप लॉस ट्रेडिंग से क्या लाभ या फायदें हैं.
स्टॉप लॉस क्या हैं?
स्टॉप लॉस को हम इस तरह समझ सकतें हैं कि अगर कोई निवेशक अपने फायदें और नुकसान को एक निश्चित सीमा तक सेट कर देता हैं.
तो वह आर्थिक जोखिमों और आर्थिक मुनाफे पर एक लिमिट सेट करता हैं. इससे उस निवेशक को न तो उसकी सेट लिमिट से अधिक लाभ होगा और न ही उसकी सेट लिमिट से अधिक घाटा.
इस बात को हम उदाहरण के माध्यम से इस तरह समझ सकते हैं, कि –
अगर किसी शेयर का मूल्य आज की तारीख में 100 रूपये हैं और आप इस शेयर को खरीदतें हैं. लेकिन आप इस पर स्टॉप लॉस ट्रेडिंग फार्मूले को लगाते हैं.
जिसमें आप अपना प्रॉफिट रेट करीब 130 रूपये रखते हैं. और आप इस शेयर का लॉस प्राइस 90 रूपये लगाते हैं. तो ऐसी स्थिति में अगर आपके द्वारा लिए गये शेयर में उछाल आता हैं
तो आपका स्टॉप लॉस ट्रेंडिंग वाला फीचर काम करतें हुए आपके लगाए अधिकतम मूल्य आने पर आपके शेयर को 30 रूपये प्रॉफिट रेट के साथ सैल कर देगा
और अगर आपके द्वारा लिए गये शेयर में किसी तरह से गिरावट आती हैं. तो इस फीचर द्वारा अपने आप ही आपकी सेट की गयी लिमिट राशि 90 पर 10 रूपये के घाटे में बैच देगा.
Stop Loss लगाने के क्या फायदे है?
स्टॉप लॉस के बहुत से फायदें इस प्रकार हैं.
- अगर कोई निवेशक लगातार शेयर बाजार की निगरानी नही कर सकता तो वह स्टॉप लॉस ट्रेडिंग का विकल्प चुन सकता हैं.
- स्टॉप लॉस ट्रेडिंग के माध्यम से अधिक आर्थिक जोखिम से बचा जा सकता हैं.
- स्टॉप लॉस लगाने से आप अपने शेयर का मुनाफा और घाटा निर्धारित कर सकतें हैं.
- स्टॉप लॉस व्यस्त निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं.
निष्कर्ष
इस लेख द्वारा हमनें आपके समक्ष Stop loss lagane ke kya fayde hain हैं से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी को सरल शब्दों में बताया हैं. अगर आपके पास शेयर मार्केट से जुडां कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट द्वारा जरूर बताएं.