UPI News: खाते मे पैसे न होने पर भी कर सकते है Payment! UPI Credit Line सुविधा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल ही मे हर कोई इंसान UPI से payment करता है और मार्च मे 14 लाख करोड़ का लेनदेन UPI की मदद से हुआ है। इसलिए UPI को और बढ़ावा देने के लिए नयी सुविधा भी देना का सोचा है जो की UPI Credit line है।

क्या है UPI Credit Line? What is UPI Credit Line?

UPI Credit line एसी सुविधा है जिसकी मदद से अगर आपके बैंक मे पैसे नही है फिर भी आप कुछ लिमिट तक payment कर सकते है जो की सीधा बैंक से जुड़ा हुआ है।

इसमे एक सीमा के अंदर तक का payment कर सकते है जो की सीमा बैंक ही तय करती है और वह से approval मिलता है।

आप बैंक से ये सुविधा ले सकते है और लिमिट के अंदर use कर सकते है। इससे आप जितना पैसा खर्च करोगे उतने पे व्याज लगेगा।

UPI Credit line charges:

हाल ही मे एक रूल आया था की अगर आप Prepaid wallet मे 2000 से ज्यादा का UPI Payment करते है तो आपको 1.1% charge देना होगा तो UPI Credit line मे भी ये ही charge लगेगा।

Read: UPI Payment पे भी होगा अब चार्ज: 1 अप्रैल से UPI translation पे लगेगा 1.1% चार्ज

कितने टाइम मे पैसे वापिस करने होगे?

3-6-9 महीने के अंदर आप अपने बाकी पैसे बैंक को लोटा सकते है जितना let करोगे उतना charge लगेगा लेकिन 9 महीने तक आप payment कर सकते है।

इस सुविधा से Buy now Pay later को बढ़ावा मिलेगा। तो ये एक अच्छी सुविधा है जो की Credit card जेसा भी हम बोल सकते है जिससे आपका UPI और आशन होगा और आप ज्यादा से ज्यादा चीज़ बिना पैसे की खरीद सकते है लेकिन अंत मे payment आपको ही करना है तो ये बात ध्यान रखे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *