बिजली का बिल सबका होगा माफ मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान!
आज कल बिजली का उपयोग बहुत ज्यादा बड़ गया है और लोगो को ज्यादा बिल देना पड़ रहा है इसलिए सरकार ने बड़ी राहत दी है और आप पूरी तरह से अपना पैसा वसूल कर सकते है। सरकार अपने अलग अलग योजना के माध्यम से बिजली का बिल न देना पड़े एसी सुविधा की है।
क्या बिजली का बिल माफ होगा
अलग अलग राज्य मे सरकार अलग अलग योजना बनाती है और जैसे की आप जानते हो की सरकार ने किसानो के लिए बिजली माफ कर दी है जो की 1 अप्रैल से लागू हो गया है।
कुछ और तरीको से भी आप बहुत सारा बिल बचा सकते है जैसे की अगर आपकी वार्षिक आय INR 20,000 है तो आप 200 रूपय जमा करके योजना का लाभ उठा सकते है
2 किलोवाट से कम बिजली कनैक्शन वालो को 200 रूपय per month जमा करने होगे और उनको 100% छूट या किस्तों मे बिजली के बिल का भुगतान करने की सुविधा मिल सकती है
ये सुविधा उत्तर प्रदेश वालों के लिए है आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और ज्यादा जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़ सकते है
इस योजना के लिए आप https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm से अप्लाई कर सकते है। ये योजना को LMV-1 भी कहा जाता है।