UPI Payment पे भी होगा अब चार्ज: 1 अप्रैल से UPI translation पे लगेगा 1.1% चार्ज
हाल ही मे ये Notification आया था की 2000 से ज्यादा के Payment पे 1.1% चार्ज लगेगा लेकिन ये बात एक अफवाह है क्यूकी नया update ऐसा ही कुछ आया था लेकिन सारे UPI Payment पे charge नही लगेगा।
In This Post
UPI charges from 1st April hindi:
2000 रुपए से ज्यादा का Prepaid पेमेंट मे आपको 1.1% का charge देना होगा जिससे बैंक को अब थोड़ी income हो क्यूकी UPI के transaction ज्यादा हो रहे है। लेकिन ये Update मे Prepaid payment के लिए है यानि की बैंक तो बैंक ट्रांसफ़र के लिए कोई नियम नही है।
NPCI ने दिया PPI वालों को बड़ा झटका!
National payment corporation of India- NPCI ने 24 मार्च को कहा था की PPI- Prepaid payment Instrument मे 1.1% का charge लगेगा। जैसे की कोई wallet है या कोई Application जिसमे bank To bank transfer न हो लेकिन wallet से भुगतान किया जाएगा।
NPCI ने रिलीज जारी कर क्या कहा है?
UPI लेनदेन पर 1 अप्रैल से चार्ज लगने की खबर पर NPCI ने बुधवार को रिलीज जारी कर स्थिति साफ की है। NPCI ने बुधवार को जारी रिलीज में कहा है कि UPI मुफ्त, तेज, सुरक्षित और निर्बाध बना रहेगा। इसके माध्यम से हर महीने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स और कारोबारियों के लिए 8 अरब रुपये से अधिक लेन-देन बिल्कुल मुफ्त में किए जाते हैं। PPI चार्ज वसूला जाएगा। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ग्राहक और मर्चेंट के बीच किया गया बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट ट्रांजैक्शन बिल्कुल फ्री बना रहेगा।
क्या होता है पीपीआई जिसपर लगेगा शुल्क?
PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) एक ऐसा वित्तीय उपकरण है, जिसमें आप पहले से पैसे डालकर भविष्य में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्टोर किए गए पैसे से वस्तु और सेवाएं खरीदी जा सकती हैं। पीपीआई से दोस्त या रिश्तेदार, आदि को पैसे भी भेजे जा सकते हैं। फिलहाल अभी देश में तीन प्रकार के पीपीआई काम कर रहे हैं। ये हैं सेमी क्लोज्ड सिस्टम पीपीआई, क्लोज्ड सिस्टम पीपीआई और ओपन सिस्टम पीपीआई। पीपीआई को कार्ड और मोबाइल वॉलेट के रूप में जारी किया जा सकता है। देश में पेमेंट वॉलेट की सुविधा मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनियां जैसे पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसी कंपनियां इस तरह के पीपीआई से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराती हैं।
आगे ईएसए कहा गया है की सितंबर 30 को आगे की अपडेट आएगी की नॉर्मल UPI के लिए क्या रूल है।