इस समय मिल रही थी Bullet 350CC मात्र इतने में कीमत देख कर चौके लोग
बुलेट एक ऐसी बाइक जिसके जाने कितने करोड़ fans हैं और दिन प्रतिदिन Bullet Lovers की संख्या बढ़ ही रही है लेकिन क्या आपको पता है की Bullet की कीमत एक समय पर १८००० रूपये से भी कम थी
1986 में बुलेट का मूल्य 18700 था
हाँ सच में हम बात कर रहे हैं 1986 के समय की जब Royal Enfield Bullet की कीमत सिर्फ 18000 के आस पास थी आज के समय पर एक बिल वायरल होरहा हैं जिसमे बुलेट की कीमत सिर्फ इतनी दिख रही हैं
1986 के समय इसी तरह बहुत सी चीज़े मिल जाती थी क्युकी उस समय इतने पैसे भी बहुत अधिक हुआ करते थे और इतने पैसो में लोग आराम से रहने के लिए घर भी बनवा लेते थे यकीन मानिये मेरे बाबा (Grand Father ) ने भी लगभग 20000-25000 हजार में घर बनवा लिया था
लेकिन आप लोग सोच रहे होंगे की इतना सस्ता था सब कुछ लेकिन ऐसा नहीं हैं क्युकी उस समय इतने पैसो की भी कीमत लाखो में हुआ करती थी तो इसलिए ऐसा मानना कि उस समय सब कुछ सस्ता था ये गलत हैं
Viral हुआ बाइक का ये पुराना बिल
आज के समय पर सोशल मीडिया पर काफी चीज़े वायरल होती है उसी तरह बुलेट का एक पुराना बिल भी वायरल हुआ हैं जिसमे बुलेट की कीमत सिर्फ 18700 है और ये बिल लगभग ३६ साल पुराना हैं जो कि संदीप Auto Company के द्वारा जारी किया गया था 1986 में और ये बिल इंस्टाग्राम पर एक पेज ने शेयर किया हैं
18700 कोई सस्ती नही थी। आज के हिसाब से वो 5.76 लाख बैठती है। जिस आदमी की हैसियत उस समय 18700 रुपए की मोटरसाइकिल खरीदने की थी। इसका मतलब हुआ कि 18700 को मैं बैंक में डालता तो 1992 में 37400 हो जाते।
1999 में 74800 हो जाते, 2008 में 145600 रुपये हो जाते। 2018 में 290000 रुपए हो जाते और आज 2023 में लगभग 425000 रुपये की कीमत होती। जबकि आज 350 cc की एनफील्ड 2.50 लाख में मिल जाती है
पोस्ट शेयर होने के बाद उसमे काफी लाइक्स आरहे हैं लोग अपनी टिप्पड़ियां शेयर कर रहे हैं