Share Market मे LTP क्या होता है? | What is LTP in Hindi?
अगर आप share market मे Investment करते है तो आपने LTP के बारे मे जरूर देखा होगा। और अगर आप Discount Broker के जरिए यानि की Upstox, Groww, Angel One जेसी application से Trading करते है तो 100% LTP share खरीद के वक्त देखा होगा तो आज हम जनेगे की LTP क्या होता है?
In This Post
LTP का Full Form Last traded Price है। यानि की किसी भी कंपनी का पिछला Share कोनसे प्राइस मे trade हुआ था। हम जब भी कोई share खरीदता है तो उस कंपनी का जो share price हम देखते है वो LTP ही होता है।
LTP Full Form | Last Traded Price |
जैसे अगर हम को Tata Motors के share लेने है तो जब आप share लेने जाएगे तो वो जो प्राइस होगा वो LTP होगा।
हम जब भी कोई किसी share को लेने जाते है वो 1 सेकंड मे ही बहुत बार change होता रहता है कभी उपर तो कभी नीचे।
Share Market मे हम जब share लेते है जैसे मान लो आप Upstox से share लेते हो तो वहा आपको Bid और Ask का Table दिखता है
यानि जी कुछ लोग उस share को लेने के लिए Bid लगते है की इतने share इस price मे चाहिए। और Ask यानि किसी इंसान को अपने इतने share उस price मे बेचने है।
तो Bid buyer लगता है की मौजे इतने share इस price मे लेने है और Ask Seller लगता है की मेरे पास इतने share है और मुजे इस price मे बेचने है।
तो कोई न कोई offer Accept कर लेता है। तो offer change होती रहती है trad भी change होता है तो लास्ट मे जो price trad हुआ वो LTP है।
LTP के कुछ exmpale
जैसे Tata Motors के 100 share 496 मे Bid लगाई लेकिन उस दिन price 500 के करीबन चल रहा है।
अब कोई अपने share 12:00 बजे 100 share 496 मे बेचने को रखा है और कोई इंसान 12:01 खरीद लेता है तो 496 LTP हुआ लेकिन 12.02 बजे किसी ने अपने 10 share 501 मे बेचने को रखा और 12.02 बजे ही किसी ने 501 मे share ले लिए तो LTP 501 INR हुआ
तो जैसे जैसे trade होता है अलग अलग price मे वैसे LTP change होता रहता है। LTP को हम Market price भी बोल सकते है।
LTP Last Trade price होता है लेकिन जरूरी नही है की आप उस price मे ही share खरीदे। LTP पर सेकंड change होता है आप Today’s High और Low देखे और आपको जिस price मे share खरीदना है
वो price का order लगा दीजिय जब भी वो price होगा आपको वो share मिल जाएगे आपके प्राइस मे। लेकिन वो order 1 दीन का ही होता है अगर उस price मे share ट्रेड नही होगे तो आपको share Allotment नही मिलेगा।
LTP वो traders किस price पे अपना trad कर रहे है वो बताता है उसमे जो latest Transaction किस price पे हुआ वो LTP बताता है।
किसी कंपनी का लास्ट trade कोनसी price मे हुआ था वो बताता है। यानि एक share 12 बजे 500 मे खरीदा गया और बेचा गया और 12.30 बजे वही share 475 मे trade हुआ तो 12.30 बजे LTP 475 हुआ।
LTP का full form क्या है?
LTP का full form Last Traded Price है।