अगर 1980 में लेते इस Company के 100 Share तो आज आप 1400 Cr. के मालिक होते
शेयर बाजार जहां बहुत से लोग मालामाल हुए है और बहुत से कंगाल लेकिन अगर आपके या आपके घर मे किसी के भी पास Wipro के 100 शेयर होते 1980 के समय तो यकीन मानिये आप आज करोड़पति बन गए होते बैठे बैठे, जी हाँ आप बिलकुल सही पढ़ रहे है अगर आपके परिवार में से किसी ने भी 1980 के समय मे Wipro के 100 Share लिए होते तो आज आपके पास 1400 करोड़ का धन होता
Wipro जिसकी शुरुआत 1945 में महाराष्ट्र के एक गांव से हुई थी उस गांव के आज लगभग लोग करोड़पति हैं इस गांव को “Town Of Millioners” भी कहाँ जाता हैं
कैसे बने 10000 से 1400 करोड़ Wipro में?
बीते पिछले 40 वर्षों में Wipro ने जबरजस्त मुनाफा दिया है लेकिन पिछले कुछ समय मे IT Share काफी ज्यादा गिरावट में हैं 1980 में Wipro के Share का Price 100रुपया था उस वक़्त किसी ने उसके 100 शेयर यानी 10000 लगाए होते तो 1400 crore का मालिक होता वो लेकिन आप सभी के मन मे ये चल रहा होगा कि आज भी Wipro का Share Price 400 रुपये है तो कैसे 1000प रुपये 40 साल में 1400 करोड़ बन गए? आईये जानते हैं
1980 100 रुपए (निवेश शुरू) 100
1981 1:1 बोनस 200
1985 1:1 बोनस 400
1986 1:10 शेयर विभाजन 4,000
1987 1:1 बोनस 8,000
1989 1:1 बोनस 16,000
1992 1:1 बोनस 32,000
1995 1:1 बोनस 64,000
1997 2:1 बोनस 1.92 लाख
1999 1:5 शेयर विभाजन 9.6 लाख
2004 2:1 बोनस 28.8 लाख
2005 1:1 बोनस 57.6 लाख
2010 2:3 बोनस 96 लाख
2017 1:1 बोनस 1.92 करोड़
2019 1:3 बोनस 2.56 करोड़